ETV Bharat / state

फिमेल नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने मेल नर्स पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 11:33 PM IST

Female nurse suicide case in Jodhpur
फिमेल नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने मेल नर्स पर लगाया हत्या का आरोप

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की एक नर्स ने आत्महत्या कर ली. इस पर परिजनों ने एक मेल नर्स पर हत्या का आरोप जताया है.

फीमेल नर्स ने की आत्महत्या, मेल नर्स पर लगे आरोप

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल की एक नर्स ने शुक्रवार देर आत्महत्या कर ली. मूलत कोटा निवासी नर्स रेणू मीणा का शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है. शनिवार दोपहर बाद परिजनों ने नर्स के पड़ोस में रहने वाले एक मेल नर्स पर हत्या का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम शुरू हुआ.

थानाधिकारी जागेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर बेहोशी के इंजेक्शन काम में लिए जाने के भी साक्ष्य मिले हैं. इधर एमडीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ केपी सिंह ने बताया कि रेणू मीणा 13 अप्रैल को ड्यूटी कर घर गई थी. 14 अप्रैल को उनकी इवनिंग ड्यूटी थी, लेकिन वह नहीं आई. बुधवार देर शाम को उनके आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई.

लिवइन में रहने का अंदेशाः बताया जा रहा है कि रेणू और रामकुंवार एक ही परिसर में रहते थे. दोनों के बीच संबंध भी थे. जिसको लेकर दोनां के परिजनों को जानकारी भी थी. कई बार रामकुंवार के परिजन इसको लेकर एमडीएम में आ चुके थे. कोटा से आए रेणू के परिजनों भी यही दोहराया कि रामकुंवार के साथ संबंध थे. उसने ही उनकी बेटी की हत्या की है. इन दिनों दोनों के बीच कुछ मनमुटाव था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

पढ़ेंः Suicide in Pratapgarh : 7वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

घर में था पार्टिशनः शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय रेणू मीणा शास्त्रीनगर जी सेक्टर में रहती थी. किराए के घर के जिस परिसर में वह रहती थी, उसमें ही एक पार्टिशन था. जिसकी दूसरी और एमडीएम में ही कार्यरत मेल नर्स पीपाड निवासी रामकुंवार सुथार रहता है. शुक्रवार को रामकुंवार शाम को आया, तो उसे पता चला कि रेणू ने आत्महत्या कर ली है. इस पर उसने पुलिस को सूचित किया था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमडीएम भेज कर रेणू के परिजनों को कोटा सूचित किया गया.

पढ़ेंः Suicide case in Banswara: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर में झारखंड के श्रमिक ने की आत्महत्या

दो अंजान लोग भी आए, मेल नर्स भी सस्पेक्टः पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि पड़ोसी मेल नर्स ने रेणू का शव देखने के बाद भी उस घर में रहने वाले किसी को सूचित नहीं किया. अलबत्ता खुद ही पार्टिशन तोड़कर गया. जबकि उस घर में और भी चिकित्साकर्मी किराए पर रहते हैं. पुलिस को लोगों से जानकारी मिली कि शुक्रवार दोपहर में दो अंजान लोग भी रेणू से मिलने आए थे. वो कौन थे, उनका अभी पता लगाना बाकी है. शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्रं सिंह ने बताया कि फिलहाल मेल नर्स रामकुंवार पुलिस को जांच में सहयोग कर रहा है.

पढ़ेंः Dungarpur Crime News: प्रेम में असफल युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेहोशी के इंजेक्शन लगाने का अंदेशाः प्रथम दृष्टया यह भी सामने आ रहा है कि आत्महत्या या हत्या से पहले ऐनेस्थिसिया में काम आने वाले बेहोशी के इंजेक्शन रेणू ने खुद लिए या किसी ने उसे जबरदस्ती लगाए. मौके पर इसके साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि रेणू खुद नर्स थी, तो क्या खुद इंजेक्शन लगाए या किसी अन्य ने ऐसा किया. इस गुत्थी को खोलने का पुलिस प्रयास कर रही है.

Last Updated :Apr 15, 2023, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.