ETV Bharat / state

चुनावी रंग में रंगा जोधपुर, प्रत्याशी को दूध से तौला तो कहींं 450 फीट लंबी चुनरी से स्वागत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 1:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Rajasthan Election 2023, जोधपुर में चुनाव प्रचार परवान पर है. सभी प्रत्याशी वोट मांगने के लिए मैदान में हैं, उनके समर्थक अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए,और वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

जोधपुर. मतदान में अब सिर्फ चार दिन बचे हैं, आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में सभी प्रत्याशियों नें अपनी पूरी ताकत लगा ही है. चुनाव प्रचार में तरह-तरह के रंग भी देखने को मिल रहे हैं, जोधपुर शहर विधानसभा में कांग्रेस की मनीषा पंवार व भाजपा के प्रत्याशी अतुल के समर्थक हर दिन कुछ न कुछ आयोजन कर जनता में उत्साह भर रहे हैं. सोमवार रात को अतुल भंसाली के समर्थकों ने उनको दूध दूध से तौला, तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनीषा पंवार को 450 फीट लंबी चुनरी ओढ़ाई.

मनीषा पंवार को पीहर पक्ष ने ओढ़ाई चुनरी: कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पंवार के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है, उनका पीहर उम्मेद चौक में हैं. जब मनीषा चुनाव प्रचार के लिए वंहां पहुंची तो, स्थानीय लोगों ने अपनी बेटी के स्वागत के लिए, रेड कारपेट बिछाई और 450 फीट लंबी चुनरी ओढ़ाकर मनीषा का स्वागत किया. इस दौरान मनीषा ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-23 को प्रचार बंद, इसी दिन है देवउठनी एकादशी, शादियों में पहुंचेंगे बिन बुलाए 'मेहमान'

भाजपा प्रत्याशी को दूध से तौला: भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली चुनाव प्रचार के लिए सोमवार रात को जालोरी गेट पहुंचे. उनके समर्थकों ने अतुल भंसाली को दूध से तौला. भंसाली ने कहा कि यह समाज और स्थानीय लोगों का प्रेम है, जिन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया.

जोधपुर में चुनाव प्रचार परवान पर
जोधपुर में चुनाव प्रचार परवान पर

विदेशी पर्यटक ने कहा, वोट फॉर बोटल: जोधपुर शहर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अजय त्रिवेदी भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में हैं. इन दिनों शहर में टूरिस्ट सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे मे टूरिस्ट यहां का चुनाव प्रचार देख कर आनंदित हो रहे हैं. रालोपा प्रत्याशी डॉ. त्रिवेदी ने अपने प्रचार के दौरान, विदेशी पर्यटकों से मुलाकात की और उनको भारत के लोकतंत्र और चुनाव के बारे में बताया. विदेशी पर्यटकों ने भी डॉ त्रिवेदी के साथ वोट फॉर बोटल के नारे लगाए.

20075707
जोधपुर में चुनाव प्रचार परवान पर

सीएम के समर्थकों ने मांगे वोट: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, इसलिए उनके विधानसभा क्षेत्र के समर्थक और कार्यकर्ता सीएम के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गली-गली जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.