ETV Bharat / state

Abhishek Manu Singhvi on Jodhpur Visit : कहा-कांग्रेस विहिन विपक्ष कोई सोच नहीं सकता

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 9:42 PM IST

Abhishek Manu Singhvi, Jodhpur latest news
जोधपुर में अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद मनु सिंघवी जोधपुर दौरे पर (Abhishek Manu Singhvi on Jodhpur Visit) हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना कांग्रेस के विपक्ष की कल्पना करना सही नहीं है. यह कहना है कि कांग्रेस विहिन विपक्ष, यह गलत है. यह भारत की राजनीति में नहीं हो सकता.

जोधपुर. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा (Abhishek Manu Singhvi on Congress) है कि बिना कांग्रेस के विपक्ष की कल्पना करना सही नहीं है, यह कोई नहीं कह सकता कि विपक्ष की हिस्सेदारी और एकजुट करने में कांग्रेस विलुप्त है. यह कोरी कल्पना ही है. हां कुछ समय आया है कि हमारा इतना अच्छा परिचय और साख नहीं रही है. इससे यह कहना है कि कांग्रेस विहिन विपक्ष, यह गलत है. यह भारत की राजनीति में नहीं हो सकता.

राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि विपक्ष के जो अलग-अलग हिस्से हैं, उनमें हर मुद्दे पर समझौता नहीं हो सकता. लेकिन यह बात समझनी होगी कि नॉन एनडीए जो विपक्ष है, वह यह समझता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अच्छा काम कर रहे होते हैं तो भी उन्हें 38 फीसदी मत मिलते हैं. ऐसे में विपक्ष एक सामान्य बात पर सहमत है कि जो 62 फिसदी मत नरेंद्र मोदी के विरोध में होता है, उसका कम से कम विभाजन हो.

जोधपुर में अभिषेक मनु सिंघवी

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता शरद पंवार ने जो कहा कि नॉन एनडीए और नॉन यूपीए के अलावा जो बहुत सारी पार्टीज है, वो यूपीए की तुलना में एनडीए से ज्यादा दूर है. आप देखिएगा कि 2022 आगे बढे़गा तो और भी पार्टियां यूपीए से जुड़ेगी. सिंघवी ने कहा कि विपक्ष को लेकर सभी को एकजुट होना होगा और यह अभी तय करना कि लीडर कौन होगा व्यर्थ बात है. आने वाला समय और आंकड़े यह तय करेंगे कौन लीडर होगा?

यह भी पढ़ें. Raje in Bharatpur: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा- मुझे भगवान ने सबसे अमूल्य जनता का प्यार दिया इसलिए जनता रूपी 33 कोटि देवी-देवताओं को प्रणाम

सिंघवी से पूछा गया कि आप बंगाल से राज्यसभा सांसद है तो क्या ममता बनर्जी को साथ लाने के लिए प्रयास करेंगे (Abhishek Singhvi on coalition with TMC). इस पर पर सिंघवी ने कहा कि विपक्ष के लिए टीएमसी एक बहुत महत्वपूर्ण घटक है. मुझे इसके लिए जिम्मा मिलेगा तो मैं काम करूंगा. मुझे विश्वास है कि ममता बनर्जी नॉन एनडीए विपक्ष के साथ जुड़ेगी. जिसमें कांग्रेस भी होगी. सिंघवी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में फिलहाल कांग्रेस एकला चलो की राह पर है. सिंद्धांत से समझौता नहीं होगा.

महंगाई पर केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

सिंघवी ने देश में बढ़ती खुदरा व थोक महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि जल्दी नियंत्रण होगा. यह जानना होगा कि थोक महंगाई की दर पिछले आठ माह से दहाई के आंकड़े में है. सरकार सिर्फ सब्जबाग दिखा रही है. देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में बिकने के सवाल (Singhvi on VAT rate on Petrol in Rajasthan) पर कहा कि प्रदेश सरकार ने भी दरें कम की है. यहां ट्रांसपोर्टेशन भी कारण है. राज्यों की एक अपनी सीमा है. केंद्र सरकार और राहत दे सकती है.

ऑडिटोरियम हॉल का किया उद्घाटन

सिवाना कस्बे के सार्वजनिक उद्यान के पास आज 50 लाख रुपए की लागत से बने ऑडिटोरियम हॉल का राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने लोकार्पण किया. ऑडिटोरियम हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर शनिवार को राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी सिवाना पहुंचे, जहां सिंघवी की अध्यक्षता में उनके पिता लक्ष्मीमल सिंघवी के नाम से नवनिर्मित ऑडिटोरियम हॉल का लोकार्पण किया गया.

Abhishek Manu Singhvi, Siwana news
ऑडिटोरियम का सिंघवी ने किया लोकार्पण

इस लोकार्पण कार्यक्रम में वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खां, कांग्रेस विधायक प्रत्यासी पंकज प्रतापसिंह, प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस मौके पर डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को ग्राम पंचायत की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए.

यह भी पढ़ें. Gehlot Government Third Anniversary: प्रदेशवासियों को सीएम गहलोत ने दी सौगात, 13,195 करोड़ रुपए के 2512 विकास कार्यों का शिलान्यास

सिवाना प्रधान मुकुंद सिंह राजपुरोहित ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी के जीवन परिचय का बखान करते हुए उनके जीवन की उपलब्धियों और समाजसेवी जनहित के कार्यों को बताया. साथ ही सांसद डॉ. लक्ष्मीमल सिंघवी के जीवन पर प्रकाश डाला. लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने संबोधन में ऑडिटोरियम हॉल के लिए राशि स्वीकृत करने वाले एवं निर्माण कार्य करवाने वाले जनप्रतिनिधियों को आभार व्यक्त करते हुए आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं देने के लिए धन्यवाद दिया.

वहीं संसदीय 12 साल की राजस्थान यात्रा को लेकर डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि कि सांसद कोष का दुरुपयोग भी होता है और सदुपयोग भी, इसको लेकर मैंने संकल्प किया कि मैं जोधपुर डिवीजन में स्वास्थ्य ओर शिक्षा के क्षेत्र में अपने कोष का इस्तेमाल करूं. उन्होंने समाज के जनकल्याणकारी कार्यों करने का संकल्प लिया.

Last Updated :Dec 18, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.