ETV Bharat / state

निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:35 PM IST

जोधपुर में गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस, Gehlot's press conference in Jodhpur

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे के दौरान मंगलवार शाम को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने हाल में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दिए बयान पर भी तंज कसा. साथ ही सीएम गहलोत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी मीडिया से बातचीत की.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे के दौरान मंगलवार शाम को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने हाल में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दिए बयान पर भी तंज कसा. साथ ही कई सवालों के जवाब भी दिए.

सीएम गहलोत की जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर फैसला लिया गया है थाने में जाने वाले हर व्यक्ति की रिपोर्ट लिखी जाएगी. जिसके लिए स्वागत कक्ष की बनाए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में मामलों की संख्या तो बढ़ेगी लेकिन हमें व्यवस्था में सुधार भी करना है.

पढ़ेंः नेता एकजुट नहीं होंगे तो कार्यकर्ताओं की फौज उन्हें कर देगी एकजुट: ओम प्रकाश माथुर

इस दौरान उन्होंने हाल में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर दिए बयान पर कहा कि शेखावत क्या कह रहे हैं, मुझे पता नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शेखावत मुझे नसीहत दे रहे हैं या मोदी जी के कहने पर बोल रहे है. वे भाजपा के सांसद हैं तो उन्हें मेरे हर कमेंट पर बोलना तो पड़ेगा, इसलिए वे बोल कर अपना काम कर रहे हैं और मैं इसे एंजॉय कर रहा हूं.

इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के अध्यक्ष से जुड़े सवाल पर कहा कि इसको लेकर मंत्री धारीवाल की कमेटी बनी हुई है, जो जल्दी फैसला करेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमने सरकार बनते ही सीधे चुनाव का फैसला किया था. लेकिन अब कमेटी जन भावनाओं के फीडबैक के आधार पर निर्णय लेगी. वहीं, उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के सवाल पर कहा कि 'हनुमान' है तो कुछ भी कह सकते हैं.

पढ़ेंः सतीश पूनिया के पदभार समारोह में वसुंधरा राजे की जगह पहुंचा उनका 'खत', ना आने का बताया ये कारण

उन्होंने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कहा कि यह मीडिया की बनाई हुई बातें हैं जिसके चलते नियुक्ति पाने के लिए भीड़ लगी हुई है. गहलोत ने हंसते हुए यह भी कहा कि मैं नहीं जानता राजनीतिक नियुक्ति क्या होती है. सीएम ने राज्यपाल द्वारा प्रदेश में सक्रियता बढ़ाने के सवाल पर कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं वह इस उम्र में भी जनता के लिए काम कर रहे हैं.

Intro:


Body:जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को मीडिया से मुखातिब होते हुए कई सवालों के जवाब दिए साथ ही उन्होंने अपनी बातें भी कहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उपमुख्यमंत्री की संख्या बढ़ाने को लेकर दिए गए बयान के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक ऐसा फैसला लिया है जिसके तहत थाने में जाने वाले हर व्यक्ति की रिपोर्ट लिखी जाएगी स्वागत कक्ष की बनाए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में मामलों की संख्या तो बढ़ेगी लेकिन हमें व्यवस्था में सुधार भी करना है साथ ही उन्होंने कहा कि शेखावत क्या कह रहे है मुझे पता नहीं है लेकिन वह मुझे नसीहत दे रहे हैं या मोदी जी के कहने पर बोल रहे गहलोत ने कहा कि वह सांसद हैं तो उनको मेरी बात पर बोलना तो पड़ेगा। इसलिए वह बोल कर अपना काम कर रहे हैं और मैं इसे एंजॉय कर रहा हूं। प्रदेश में निकाय चुनाव में अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप में होगा या पार्षद चुनेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मंत्री धारीवाल कमेटी बनी हुई है तो जल्दी फैसला करेगी हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमने सरकार बनते ही सीधे चुनाव का फैसला लिया था लेकिन अब जन भावनाओं वह फीडबैक के आधार पर कमेटी निर्णय लेगी।। गहलोत ने हनुमान बेनीवाल द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के सवाल पर कहा कि हनुमान है कि कुछ भी कह सकते हैं साथ ही उन्होंने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कहा कि यह मीडिया की बनाई हुई बातें हैं जिसके चलते नियुक्ति पाने के लिए भीड़ लगी हुई है गहलोत ने हंसते हुए यह भी कहा कि मैं नहीं जानता राजनीतिक दीप्ति क्या होती है उन्होंने राज्यपाल द्वारा प्रदेश में सक्रियता बढ़ाने के सवाल पर कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं वह इस उम्र में भी जनता के लिए काम कर रहे हैं।
बाईट अशोक गहलोत मुख्यमंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.