ETV Bharat / state

CM गहलोत बोले- राहुल गांधी ने दी चुनाव जीतने की चुनौती, हम छत्तीसगढ़ और एमपी से भी निकलेंगे आगे, PM को कही ये बातें

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 2:39 PM IST

एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने हमें चुनाव जीतने की चुनौती है...

gehlot on Rahul comment
gehlot on Rahul comment

CM गहलोत बोले

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए सीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने हमें चुनाव जीतने की चुनौती दी है. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को लेकर कहा है कि वहां हम जीत रहे हैं, लेकिन राजस्थान में टक्कर है फिर भी हम जीत जाएंगे. ऐसे में हमने उनकी भावना और कमेंट को चुनौती के रूप में लिया है और अब हमारे सभी कार्यकर्ता और नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीत कर दिखाएंगे.

सीएम ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. वहीं, अब हम सब मिलकर यह बताएंगे कि हम छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से पीछे नहीं हैं. जनता कांग्रेस के साथ है और पार्टी पर सभी को विश्वास है. यही वजह है कि हम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से आगे निकलकर दिखाएंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-गहलोत सरकार ने बिना वैधानिक स्वीकृति के खर्च डाले 1850 करोड़ रुपए

पीएम को संजीवनी मामले में आना चाहिए आगे - मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री का घोटाला सामने आया है, फिर भी प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं. उन्हें तो खुद गरीबों के पैसे वापस दिलाने के लिए आगे आना चाहिए. सीएम ने कहा कि जब मैंने आवाज उठाई है तो मुझपर केस कर दिया गया. आज भी उसकी पेशी है. मैंने जो भी बातें कही हैं, वो जांच के आधार पर ही कही है. मेरी किसी के प्रति दुर्भावना नहीं है.

नकारा-निकम्मा वाले बयान पर सीएम ने कही ये बात - आगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नकारा और निकम्मा कहे जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास इतना बड़ा पोर्टफोलियो है, बावजूद इसके ईआरसीपी लागू नहीं करवा पाए. उन्होंने राजस्थान के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया है. ऐसे में उन्हें क्या कहा जाए.

इसे भी पढ़ें - Shekhawat Defamation Case: CM गहलोत को कोर्ट से झटका, मानहानि का चलता रहेगा केस

भाजपा की यात्राएं फ्लॉप, राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार - सीएम गहलोत ने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्राओं को फ्लॉप करार दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा की मंशा को भलीभांति समझ रही है. ऐसे में ये लोग चाहे जितना भी जोर लगा ले, इन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. वर्तमान में प्रदेश की जनता विकास के साथ है और विकास कांग्रेस की सरकार कर रही है. यही वजह है कि आगे यहां हमारी ही सरकार बनने जा रही है.

पीएम के दौरे पर सीएम की टिप्पणी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर गहलोत ने कहा कि आज सातवीं बार पीएम राजस्थान आ रहे हैं. ताकि भाजपा के पक्ष में माहौल बना सके, लेकिन जनता तो पहले से ही कांग्रेस के साथ है. यही वजह है कि ये लोग अब घबरा गए हैं और इसी घबराहट में बड़ी-बड़ी रैलियों के जरिए प्रचार कर रहे हैं.

Last Updated :Sep 25, 2023, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.