ETV Bharat / state

बजरी खनन से जुड़े दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग कर भागे बदमाश

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 1:59 PM IST

जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में बजरी खनन से जुड़े दो (Game of illegal mining in jodhpur) गुटों में भिड़त हो गई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्थान पर सवाल खड़े किए हैं.

miscreants ran away after firing
miscreants ran away after firing

बजरी खनन से जुड़े दो गुटों में भिड़ंत

जोधपुर. शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में बुधवार को बजरी खनन से (Two gravel mining gang fighting) जुड़े दो गुटों में भिड़त हो गई. इस दौराफ फायरिंग भी हुई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी वहां से भाग निकले. बताया गया कि यहां एक गुट वैध तौर पर खनन का काम करता है तो वहीं, दूसरा गुट बजरी माफिया बताया जा रहा है. इस बीच बुधवार को दोनों गुट आमने-सामने आ गए और एक ओर से फायरिंग कर दी गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसका फायदा उठा आरोपी वहां से भाग निकले.

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से एक लोडेड (Clash between two groups in Jodhpur) अवैध पिस्टल के साथ ही एक स्कॉर्पियो बरामद हुआ है. इधर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. घटना के विरोध में क्षेत्रवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं.

  • जब कानून व्यवस्था ही नहीं तो कैसा उसका डर और कैसा उसका कानून मंत्री (मुख्य मंत्री)...

    जोधपुर की घटना!#Rajasthan pic.twitter.com/4A9NscY1wb

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - जोधपुर : बजरी स्पेशल टीम और खनन विभाग ने साथ मिलकर 218 टन बजरी स्टॉक किए जब्त

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि बुधवार को माता का थान चौराहे पर बजरी का अवैध खनन और परिवहन करने वाले और सरकार की ओर से वैध लाइसेंस के साथ काम करने वाले दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक डंपर जो बजरी परिवहन कर रहा था, उसे एक गुट ने रोक दिया. जिसमें संभवत: अवैध बजरी भरी थी. इसके बाद दूसरा गुट सामने आ गया और इसी बीच फायरिंग कर दी गई. हालांकि, फिलहाल तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार किस ओर से फायरिंग की गई.

शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना- घटना के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक वीडियो ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा कि 'जब कानून व्यवस्था ही नहीं तो कैसा उसका डर और कैसा उसका कानून मंत्री (मुख्यमंत्री)...जोधपुर की घटना!'

Last Updated :Dec 14, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.