ETV Bharat / state

गहलोत सरकार संकट में है, Behaviour Crisis भी बना हुआ है : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 4:41 PM IST

Union Minister Arjun Ram Meghwal
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को जोधपुर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अल्पमत में है या बहुमत में है, पूरी तरह से कन्फ्यूजन हो रखा है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों में व्यवहार का भी क्राइसिस बना हुआ है.

जोधपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह पता नहीं चल पा रहा है कि प्रदेश सरकार है या नहीं है. सरकार अल्पमत में है या बहुमत में है, पूरी तरह से कन्फ्यूजन हो रखा है. बीकानेर जिला कलेक्टर के साथ मंत्री रमेश मीणा के व्यवहार पर मेघवाल ने कहा कि सरकार में जिस तरह का संकट है, उसमें व्यवहार का भी क्राइसिस बना हुआ है. कम से व्यवहार तो सही रखना चाइए. ऐसा लगता है कि सरकार में जो क्राइसिस चल रहा है, उसमें एक क्राइसिस यह भी जुड़ गया है.

मंगलवार को जोधपुर में रोजगार मेले में शिरकत करने आए मेघवाल ने तो यहां तक कहा कि (Political Crisis in Rajasthan) निश्चित तौर पर यह क्राइसिस है और सरकार पूरी तरह से संकट में है. मेघवाल ने कहा कि सबको पता है कि सरकार दो खेमों में बंटी हुई है. दोनों तरफ से एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन व्यवहार संयमित रखना बहुत जरूरी है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री मेघवाल का पलटवार, कहा- जिन्हें इतिहास की जानकारी नहीं, वे दे रहे वीर सावरकर पर बयान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि 1 साल में 10 लाख लोगों को (Modi Government on Employment) रोजगार देंगे. इससे पहले जो रोजगार मेला आयोजित हुआ था, उसमें 75 हजार लोगों को रोजगार दिया गया. आज पूरे देश में 45 शहरों में रोजगार मेलों का आयोजन हो रखा है. जोधपुर में मैंने लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं. यह क्रम लगातार चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.