ETV Bharat / state

झुंझनू: लॉकडाउन 3.0 में कुलोठ खुर्द में ग्रामीणों ने शराब की दुकान खुलने पर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : May 6, 2020, 8:32 PM IST

देश में फैले कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, झुंझुनू के सूरजगढ़ में ग्रामीणों ने शराब की दुकानें खोलने पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश की. साथ ही दुकान पर लगाया गए ताले को भी खुलवाया.

rajasthan news, शराब की दुकान
शराब की दुकान खुलने पर प्रदर्शन

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से देश लॉकडाउन 3.0 जारी है. लॉकडाउन 3.0 में सरकार की ओर से काफी रियायतें और छूटे दी गई है. इन रियायतों में सरकार की ओर से शराब की दुकानें खोले जाने के आदेश भी जारी किये गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने के बाद शराब दुकानों को लेकर अब विवाद भी उठने शुरू हो गए है. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में ऐसा ही एक मामला आया है. जिसमें शराब की दुकान खोलने का विरोध हुआ.

बता दें कि झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कुलोठ खुर्द गांव में आबकारी विभाग की ओर से चयनित की गई दुकान खोलने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार और उसके आदमियों को दुकान से बाहर निकाल दुकान के ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें- लॉकडाउन 3.0 में भी जारी है मजदूरों का पलायन, यूपी जाते पकड़े गए 44 मजदूर

लॉकडाउन के दौरान प्रदर्शन की सूचना पर एसएचओ सुरेंद्र मलिक पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को लॉकडाउन की पालना की हिदायद देते हुए उनकी समझाइश की और दुकान पर लगे ताले को भी खुलवाया.

एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर विवाद को सुलझाने की बात कही. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों को भड़काकर विरोध प्रदर्शन करा रहे दो लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाने ले आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.