ETV Bharat / state

Rajasthan State Legal Services Authority: राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को, 14 हजार प्रकरणों की होगी सुनवाई

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 12:33 AM IST

Rajasthan State Legal Services Authority
राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को.

इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) 12 मार्च को आयोजित की जाएगी. प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डिस्ट्रिक्ट जज अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में करीब 14 हजार प्रकरण आने की संभावना है.

झुंझुनू. इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की (National Lok Adalat on March 12 ) ओर से 12 मार्च को झुंझुनू में आयोजित की जाएगी. एडीआर भवन में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Rajasthan State Legal Services Authority) के जिला अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट जज अरुण कुमार अग्रवाल, सचिव दीक्षा सूद, सीजीएम इंदिरा बनेरा व पारिवारिक न्यायालय के जज राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की.

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में करीब 14 हजार प्रकरण आने की संभावना है. डिस्ट्रिक्ट जज ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में पॉक्सो बेंच और रेवन्यू बेंच भी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास रहेगा कि इस बार झुंझुनू विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहे.

पढ़ेंः राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंचे लोग, बिजली कंपनी केईडीएल पर लगाया गलत वीसीआर भरने का आरोप

Last Updated :Feb 25, 2022, 12:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.