ETV Bharat / state

खेतड़ी में पुत्र ने पत्थर के वार से की पिता की हत्या, गृह कलह बनी वजह, भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:20 PM IST

झुंझुनू के खेतड़ी इलाके से पिता-पुत्र के रिश्तों को कलंकित वाली खबर आई है. यहां खेतड़ी की बडाऊ पंचायत की कुम्हारों की ढाणी में एक बेटे ने पत्थर के वार से अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या का कारण गृह कलह बताया जा रहा है.

khetri son killed father with stone attack
खेतड़ी में पुत्र ने पत्थर के वार से की पिता की हत्या

खेतड़ी में पुत्र ने पत्थर के वार से की पिता की हत्या

खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र की बडाऊ पंचायत की कुम्हारों की ढाणी में सोमवार को एक बेटे ने पत्थर से वार कर अपने ही पिता की हत्या कर दी. वारदात का मुख्य कारण घर में आए दिन होने वाला झगड़ा माना गया है. पुलिस ने वारदात के आरोपी को हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की निर्मम हत्या, पहले शराब पार्टी फिर हथौड़े से किए वार

पिछले 6 माह से अकेले रह रहा था इंद्राजः मृतक के भाई रामनिवास ने बताया कि उसका भाई इंद्राज (55) पुत्र भूराराम नंगली के रास्ते से अपने घर आ रहा था. इसी दौरान जब वह घर से कुछ ही दूरी पर था, तो उसके बेटे बलवेंद्र ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगा. आपस में हुई हाथापाई के दौरान बलवेंद्र ने पास ही बनी दीवार से पत्थर उखाड़ कर इंद्राज के सिर में दे मारा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इंद्राज का उसके परिवार के साथ काफी समय से झगड़ा चल रहा था. जिसको लेकर वह पिछले छह माह से ढाणी में अपने पैतृक घर में अकेला रहता था. उसका बेटा और पत्नी खेत में मकान बनाकर रहते हैं. उन्होंने बताया कि 2012 में आपस में हुए झगड़े के बाद इंद्राज सिंह को थाने में बंद करवा दिया गया था. इसके बाद उसकी बहन जमानत करवाकर अपने साथ टीबा बसई ले गई.

ये भी पढ़ेंः सूरजगढ़ के तोला सेही गांव में युवक की पीटकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

इंद्राज के 3 बेटे और एक बेटी हैः इंद्राज सिंह पिकअप गाड़ी चलाकर अपना गुजारा करने लगा. पिकअप चलाने के दौरान घाटा लगने पर उसने पिकअप को बेचकर चाय-पानी की दुकान पर काम करने लगा. इसके बाद जब वर्ष 2018 में उसकी मां की मृत्यु हुई तो वह अपने गांव आया. रिश्तेदारों ने आपस में समझाइश कर परिवार के साथ रहने के लिए सहमत कर दिया. वह पिछले कुछ माह से अकेले ही रह रहा था. मृतक इंद्राज सिंह के तीन बेटे हैं. इनमें सबसे बड़ा सूरज भिवानी में टाइल्स लगाने काम करता है. दूसरे नंबर का आरोपी बलवेंद्र बड़ाऊ में बाइक ठीक करने की दुकान चलाता है. जबकि छोटा लड़का बलवान-जयपुर में निजी कंपनी में काम करता है. इसके अलावा एक लड़की आशा है जो शादीशुदा है.

भाई की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ केसः मृतक इंद्राज सिंह खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करता था. घटना की सूचना पर डीएसपी हजारीलाल खटाना, थानाधिकारी अजय सिंह मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस दौरान एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक बड़ा पत्थर एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है. थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ओर से राजकीय अजीत अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जल्द ही प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.