ETV Bharat / state

Big Action Against Illegal Mining : अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो चालक को किया डिटेन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2023, 2:07 PM IST

Big Action Against Illegal Mining
Big Action Against Illegal Mining

झुंझुनू के खेतड़ी में बुधवार रात को वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से वन विभाग की टीम ने दो चालकों को डिटेन किया. साथ ही दो डंपरों को भी जब्त किया गया है.

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी में बुधवार देर रात वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मौके पर करोड़ों रुपए के अवैध खनन को ध्वस्त करने के साथ ही दो चालकों को डिटेन किया. साथ ही खनन कार्य में लगे दो डंपरों को भी जब्त कर लिया. वन विभाग के सीनियर रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के बाद से ही विभाग को लगातार अवैध खनन के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार रात को कांकरिया वनखंड के गुढा पौंख इलाके में उक्त कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके से करोड़ों रुपए के अवैध खनन को ध्वस्त करने के साथ ही दो डंपर चालकों को डिटेन किया गया है. साथ ही खनन में लगे डंपरों को भी जब्त कर लिया गया है. डिटेन किए गए दोनों चालकों की शिनाख्त रामदेव पुत्र सरदार राम गुर्जर (35) और बंशीधर पुत्र मालाराम गुर्जर (45) निवासी गुढा ढहर के रूप में हुई है. रेंजर ने बताया कि डीएफओ बीएल नेहरा के निर्देश पर वनपाल शाहरुख खान, सहायक वनपाल सत्यवान पूनिया, मुकेश कुमार, लीलाधर मीणा, संजय कुमार, योगेश कुमार, अरुण कुमार, सूमेर सिंह, राजेश कुमार, महिपाल रणवा और जितेंद्र सिंह की अलग-अलग टीमों का गठन कर छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफिया का हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी

इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर खनन माफिया दो जेसीबी को वन क्षेत्र में ले गए, जहां वो खनन करा रहे थे. उन्होंने बताया कि ये खनन कार्य खनन माफिया दाताराम उर्फ छोटू गुर्जर करा रहा था. उच्च अधिकारियों ने छोटू गुर्जर को पकड़ने के लिए विशेष जाल बिछा रखा है, लेकिन वो फिलहाल तक विभाग की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, खनन माफिया छोटू गुर्जर के खिलाफ पहले से ही वन अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.