ETV Bharat / state

मृत व्यक्ति को पट्टा जारी करने का मामला, नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : May 24, 2020, 12:36 AM IST

झुंझुनू के सूरजगढ़ में मृत व्यक्ति को पट्टा जारी करने के मामले में चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इस मामले में नगर पालिका के वाइस चेयरमैन राजकुमार गोदारा ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

Issue of lease to dead person, मृत व्यक्ति को पट्टा जारी करने का मामला
नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज

सूरजगढ़ (झुंझुनू). नगर पालिका चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. चेयरमैन पर मृत व्यक्ति को पट्टा जारी करने का नया विवाद सामने आया है. इसको लेकर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन राजकुमार गोदारा ने शनिवार को चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल और तत्कालिक ईओ के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

Issue of lease to dead person, मृत व्यक्ति को पट्टा जारी करने का मामला
मृत व्यक्ति को पट्टा जारी करने का मामला

बता दें कि वाइस चेयरमैन राजकुमार गोदारा ने चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल और तत्कालिक ईओ राघव सिंह मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि चेयरमैन और ईओ ने गौरीशंकर सोनी नाम के मृत व्यक्ति को पट्टा जारी किया है. राजकुमार गोदारा ने बताया कि लोटिया निवासी गौरीशंकर सोनी का एक प्लॉट सूरजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में है. जिसका पट्टा लेने के लिए उन्होंने 2010 में आवेदन किया था.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में नहीं खुलेंगे शॉपिंग मॉल

अब इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति ने 2010 में आवेदन किया था. उनकी 2012 में मृत्यु हो गई. उसके चार साल बाद चेयरमैन और ईओ ने नियम कायदों को ताक पर रखते हुए 2016 में मृत व्यक्ति को पट्टा जारी कर दिया. बता दें कि सूरजगढ़ नगर पालिका में जब राघव मीणा ईओ थे. तब चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल ने कई फर्जी पट्टे जारी किए हैं.

पढ़ेंः मर गई मानवताः Corona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाई...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल

वहीं पूर्व के पट्टे से जुड़े मामले में ना केवल चेयरमैन और ईओ, बल्कि अन्य लोगों के खिलाफ एसीबी में मामला भी विचाराधीन है. थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल, तत्कालीन ईओ राघव सिंह मीणा के विरुद्ध नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा ने रिपोर्ट दी है. साथ ही इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.