ETV Bharat / state

मेनपाल शूटर के भाई की हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने ही उतारा था मौत के घाट

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 11:47 AM IST

झुंझुनू के सूरजगढ़ में पुलिस ने शनिवार को मेनपाल शूटर के भाई की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करना कबूला है.

Case of murder of brother mainpal shooter. मेनपाल शूटर के भाई की हत्या का मामला
मेनपाल शूटर के भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र के पचेरी कलां थाना इलाके के लक्ष्यावाली ढाणी में भालोठ के राजेश उर्फ गंगाराम की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मृतक के पड़ोसी को इस हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं, मृतक के पड़ोसी मनोज उर्फ लख्मी ने पुरानी रंजिश के चलते राजेश की हत्या की बात भी कबूली है. पुलिस ने आरोपी मनोज को शनिवार को बुहाना कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

पढ़ेंः विशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान

बता दें कि गुरुवार को भालोठ की लक्ष्यावाली ढाणी की पुरानी धर्मशाला के बाहर भालोठ निवासी मेनपाल शूटर के भाई राजेश उर्फ गंगाराम का शव खून से लथपथ पड़ा मिला था. पुलिस ने एसएफएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगाले. पुलिस ने टीम गठित कर मामले की अनुसंधान शुरू करते हुए रंजिश के एंगल को लेकर दोस्तों और पड़ोसियों से पूछताछ की.

मेनपाल शूटर के भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

हत्या के आरोप में पड़ोसी मनोज उर्फ लख्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि राजेश की हत्या से पूर्व आरोपी मनोज ने उसके साथ शराब पार्टी भी की थी. इसके बाद आरोपी ने डंडे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ेंः 15 साल से जेल में बंद महिला को पिछले वर्ष मिला स्थायी पैरोल, दो गारंटी के अभाव में नहीं हो सकी रिहा, अब हाईकोर्ट ने व्यक्तिगत बॉन्ड पर रिहा करने के दिए निर्देश

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात में काम में ली गई बाइक और डंडे को बरामद करने के प्रयास भी करेगी. बता दें कि वारदात का शिकार हुआ युवक मेनपाल शूटर का भाई है, जो भूरिवास गांव में हुई हत्या के मामले में जेल में बंद है.

Last Updated :Jun 8, 2020, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.