ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव परिणाम : कहीं दिखा BJP का दबदबा तो कहीं कांग्रेस निकली आगे...जानें पूरा लेखा जोखा

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:26 PM IST

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के चुनाव परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं. कहां से कौन जीता, कौन किस पर पड़ रहा भारी और कौन है रेस में. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
पंचायती राज चुनाव रिजल्ट

झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के चुनाव परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं. झालावाड़ में दो सत्रों में मतगणना हो रही है, जिसमें पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. झालावाड़ की भवानीमंडी पंचायत समिति में बीजेपी और कांग्रेस के मध्य कड़ी टक्कर देखने को मिली है. पंचायत समिति की 21 सीटों में से 12 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है, जबकि 9 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
पंचायती राज चुनाव रिजल्ट...

झालावाड़ भवानीमंडी पंचायत समिति...

वार्डनामपार्टीवोट
वार्ड नंबर 1अनीता बाईबीजेपी1155
वार्ड नंबर 2इंदिरा कुमारी कांग्रेस 62
वार्ड नंबर 3सूरत बाईबीजेपी 527
वार्ड नंबर 4रेखा बाई बीजेपी1213
वार्ड नंबर 5महिमा चौहान कांग्रेस 546
वार्ड नंबर 6शर्मिलाबीजेपी 219
वार्ड नंबर 7 लीला कुंवर बीजेपी23
वार्ड नंबर 8मदन सिंहकांग्रेस271
वार्ड नंबर 9राघुलालकांग्रेस74
वार्ड नंबर 10कुंवर बाई कांग्रेस577
वार्ड नंबर 11रोडुलाल कांग्रेस निर्विरोध
वार्ड नंबर 12सोना बाई बीजेपी 538
वार्ड नंबर 13किशोर सिंह कांग्रेस 390
वार्ड नंबर 14करण सिंहबीजेपी 563
वार्ड नंबर 15पूजा गुर्जर कांग्रेस 4
वार्ड नंबर 16दिलीप सिंह बीजेपी294
वार्ड नंबर 17डाली बाई कांग्रेस 137
वार्ड नंबर 18लालचंदकांग्रेस33
वार्ड नंबर 19औकार लाल बीजेपी620
वार्ड नंबर 20नारायण लालकांग्रेस 388
वार्ड नंबर 21सुल्तान सिंहकांग्रेस 462

पढ़ेंः मेयर की BVG को दो टूक, कहा- काम करोगे तो ही पैसा मिलेगा, खाली भूखंडों को भी भू-स्वामियों को रखना होगा साफ

सीकर की सभी 12 पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य के परिणाम घोषित...

पंचायत चुनाव के तहत सीकर जिले की सभी 12 पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इन 12 पंचायत समितियों में से तीन पंचायत समितियों में भाजपा और दो में कांग्रेस के प्रधान बनने के अनुमान हैं, जबकि सात पंचायत समितियों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में यहां पर निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य किंग मेकर रहेंगे और दोनों ही पार्टियां अभिषेक जोड़-तोड़ में जुट गई हैं.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
पंचायत चुनाव में कहीं खुशी कहीं गम...

जिले की बात करें तो यहां पर खंडेला पंचायत समिति में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. यहां 39 वार्डों में से 24 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और पांच में अन्य की जीत हुई है. इसके अलावा श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के 23 वार्डों में से कांग्रेस को 12 में जीत हासिल हुई है और 2 सीटें अन्य के खाते में गई है. यहां भी कांग्रेस का प्रधान बनना लगभग तय है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की खुद की पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में भाजपा को बहुमत मिला है. यहां पर 13 सीट भाजपा के खाते में गई है और 11 कांग्रेस को मिली है. एक सीट निर्दलीय को मिली है.

पिपराली पंचायत समिति में 21 में से भाजपा को 11 सीटें मिली है, 8 सीट कांग्रेस के खाते में गई है और 2 सीट अन्य को मिली है. यहां भी भाजपा का प्रधान बनना लगभग तय है. अजीतगढ़ पंचायत समिति में 23 वार्डों में से भाजपा को 13 कांग्रेस को आठ और अन्य को 2 सीटें मिली है, यानी कि यहां भी भाजपा का प्रधान बनना लगभग तय है. इसके अलावा धोद पंचायत समिति में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. यहां पर 41 में से भाजपा को 17 कांग्रेस को 13 और अन्य को 11 सीटें मिली है.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
पंचायत समिति सदस्य के परिणाम घोषित...

पलसाना पंचायत समिति में भी स्पष्ट बहुमत किसी दल को नहीं मिला है. यहां पर भाजपा को 12 कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 सीटें मिली है. नेछवा पंचायत समिति में कांग्रेस और भाजपा दोनों को साथ-साथ सीटें मिली हैं, जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है और जिसको निर्दलीय का साथ मिलेगा. उसी का प्रधान बनेगा. पाटन पंचायत समिति में 8 सीटें भाजपा को मिली है. साथ कांग्रेस को मिली है और 2 सीट निर्दलीय के खाते में गई है. यहां भी निर्दलीय के सहयोग से ही प्रधान बन पाएगा.

नीमकाथाना पंचायत समिति में कांग्रेस को 11 और भाजपा को 10 सीट मिली है और 6 सीट अन्य के खाते में गई है. यहां भी किसी दल को बहुमत नहीं मिला है. दातारामगढ़ पंचायत समिति में बीजेपी को 13 कांग्रेस को 11 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं. यहां भी जोड़ तोड़ कर प्रधान बनना होगा। फतेहपुर पंचायत समिति में भाजपा को 11 कांग्रेस को 10 और 6 सीट निर्दलीय के खाते में गई है. यहां भी दोनों दलों में से किसी को बहुमत नहीं मिला है. फिलहाल जिला परिषद सदस्यों के लिए वोटों की गिनती जारी है.

बाड़मेर विधानसभा में कांग्रेस का परचम जारी.. दोनों पंचायत समितियों पर कब्जा...

पंचायती राज चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बाड़मेर जिले में कांग्रेस ने जबरदस्त तरीके से अपना परचम लहराया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन का दबदबा कायम है. बाड़मेर विधानसभा की दोनों पंचायत समितियों पर कांग्रेस में परचम लहरा दिया है. बाड़मेर पंचायत समिति में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ 19 में से 14 सीट जीती जबकि भाजपा को 4 और निर्दलीय इसी तरह बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में 21 मे से 14 सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी के खाते में 6 और 1 निर्दलीय ने जीत हासिल की है. बाड़मेर पंचायत समिति की 19 सीटों में से 14 सीट पर कांग्रेस, 4 सीट पर भाजपा और एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की.

बाड़मेर विधानसभा की दोनों पंचायत समितियों के यह नतीजे...

वार्डनामपार्टीवोट
वार्ड नंबर 1संगीताकांग्रेस16
वार्ड नंबर 2फातमा कांग्रेस 1403
वार्ड नंबर 3पवन कवरकांग्रेस1040
वार्ड नंबर 4हमीरा रामकांग्रेस 287
वार्ड नंबर 5ममता कांग्रेस 307
वार्ड नंबर 6मगा कांग्रेस 348
वार्ड नंबर 7शांता देवी कांग्रेस 118

पढ़ेंः Bharat Bandh : ट्रैक्टर पर बैठकर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बंद करवाए जयपुर के बाजार

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस को भारी झटका...

चित्तौड़गढ़ जिले के पंचायत चुनाव में कांग्रेस को भारी झटका कहा जा सकता है. 12 बजे तक सभी पंचायत समितियों की तस्वीर साफ हो गई. 11 पंचायत समितियों में से 9 में भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है. वहीं 2 पंचायत समितियों में भी कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि निंबाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कड़े संघर्ष के बाद ही जीत का स्वाद चख पाए.

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी परिणामों के अनुसार कपासन पंचायत समिति क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को 7 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली है. इस प्रकार यहां कांग्रेस को एक सीट की बढ़त मिली है. वहीं भोपाल सागर पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा को 9 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली. वहीं दो में निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे. राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा 9 और कांग्रेस पांच और एक निर्दलीय जीतने में कामयाब रहा.

इसी प्रकार बेगू में कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को भारी झटका कहा जा सकता है. जहां 15 में से 14 सीटें भाजपा के पाले में पहुंच गई. वहीं एक सीट पर ही कांग्रेस जीत पाई. इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैक रोड गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 15 में से भाजपा 13 सीटें जीतने में कामयाब रहे. वहीं कांग्रेस केवल दो सीटें अपने खाते में ले जा पाई. बड़ी साड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 8 सीटें गई, वहीं 5 सीटें कांग्रेस जीत पाई और दो निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे. वहीं डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस 4 सीटें जीत पाई और यहां एक निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी सीट लाने में कामयाब रहा.

भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र की बात करें तो यहां पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या अपना बोर्ड बनाने जा रहे हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी 13 वोट जीत गई. वहीं कांग्रेस एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहा. निंबाड़ा पंचायत समिति की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराने में कामयाब रही. भाजपा को 14 तथा कांग्रेस को 3 सीटें मिल पाई. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 14 वार्ड भाजपा के खाते में गए वहीं सात कांग्रेस जीतने में कामयाब रही. कुल मिलाकर 9 पंचायत समितियों में भाजपा अपना प्रधान बनाती दिख रही है. कपासन और गंगरार में दोनों ही दलों के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

नीमकाथाना और पाटन पंचायत समिति सदस्यों का परिणाम जारी...

सीकर जिले के नीमकाथाना और पाटन पंचायत समिति सदस्यों का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें नीमकाथाना पंचायत समिति कांग्रेस 11, बीजेपी 10 और 6 सीटो पर निर्दलीयों ने बाजी मारी. वहीं पाटन पंचायत समिति भाजपा 8, कांग्रेस 7 और 2 निर्दलीय उमीदवारों ने बाजी मारी. दोनों जगह निर्दलीय उमीदवारों ने कांग्रेस और भाजपा का गणित बिगाड़ दिया.

पढ़ेंः Results LIVE : मतगणना जारी, उदयपुर में कांग्रेस का दबदबा तो वहीं डूंगरपुर में BTP आगे

झालावाड़ के मनोहर थाना में कांग्रेस का सूपड़ा साफ...

झालावाड़ के मनोहर थाना में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. बीजेपी ने मनोहर थाना पंचायत समिति की 21 में से 17 सीटों पर कब्जा जमाया है, जबकि कांग्रेस महज 4 सीटें ही जीत पाई है.

वार्डनामपार्टीवोट
वार्ड नंबर 1सुनीता कुमारी कांग्रेस 312
वार्ड नंबर 2कन्या भाई बीजेपी 320
वार्ड नंबर 3बनवारीलाल बीजेपी 279
वार्ड नंबर 4समीना कांग्रेस 1225
वार्ड नंबर 5फकीर मोहम्मद कांग्रेस 193
वार्ड नंबर 6इंदिरा कुमारी भील बीजेपी 635
वार्ड नंबर 7शीला बाई बीजेपी 665
वार्ड नंबर 8जमना बाई बीजेपी 1124
वार्ड नंबर 9गुलाब बाई बीजेपी 1714
वार्ड नंबर 10अनोखी बाई बीजेपी1619
वार्ड नंबर 11रामविलास बीजेपी 366
वार्ड नंबर 12रामकन्या बाई बीजेपी 1250
वार्ड नंबर 13शोरम बाई बीजेपी634
वार्ड नंबर 14जानकीबाई बीजेपी 362
वार्ड नंबर 15राहुल बीजेपी 1703
वार्ड नंबर 16भगवान सिंह बीजेपी 1399
वार्ड नंबर 17 जगदीश बीजेपी 1081
वार्ड नंबर 18पिंकी कुमारी बीजेपी 678
वार्ड नंबर 19शांति बाई बीजेपी 312
वार्ड नंबर 20राजेश कुमार कांग्रेस 381
वार्ड नंबर 21भगवती बाई बीजेपी 602

पाली में पंचायती राज चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. एक बार फिर से भाजपा ने पाली में अपना कब्जा जमा लिया है. जिला परिषद की सीटों की बात करें तो 33 सीटों में से भाजपा ने 30 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं 3 सीटों पर कांग्रेश सिमट कर रह चुकी है. इधर, पाली के 10 पंचायत समिति की 194 सीटों की बात करें तो इसमें से 125 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है.

वही कांग्रेस 53 सीटों पर सिमट कर रह गई. 12 निर्दलीयों ने भी जीत हासिल की है. इस बार तीसरे मोर्चे के रूप में सामने आए आरएलपी ने भी पाली में पहली बार 2 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. पाली में 10 पंचायत समितियों के 194 सीटों की बात करें तो रायपुर पंचायत समिति की 21 सीटों में से 12 पर बीजेपी 7 पर कांग्रेस और दो निर्दलीय ने जीत हासिल की है. रानी पंचायत समिति की 15 सीटों में से भाजपा ने 12 कांग्रेस ने दो और एक निर्दलीय ने जीत हासिल की है. रोहट की 15 सीटों में से भाजपा ने साथ कांग्रेस ने 8 पर जीत हासिल की है. सोजत की 21 सीटों की बात करें तो यहां 14 सीटों पर भाजपा भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय ने जीत हासिल की है.

पढ़ेंः भारत बंद : अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी, अलर्ट मोड पर QRT

सुमेरपुर की 19 सीटों की बात करें तो यहां 11 पर भाजपा 6 सीटों पर कांग्रेस 2 सीटों पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है. बाली की 23 सीटों की बात करें तो यहां 15 सीटों पर भाजपा 8 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. मारवाड़ जंक्शन की 25 सीटों की बात करें तो यहां 21 सीटों पर भाजपा, 3 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट निर्दलीय ने जीती है. जैतारण की 23 सीटों की बात करें तो यहां भाजपा ने 12 कांग्रेस ने 81 सीट निर्दलीय ने जीती है. देसूरी पंचायत समिति की 15 सीटों में से 12 पर भाजपा एक पर कांग्रेस और निर्दलीय जीते हैं. पाली पंचायत समिति के 15 सीटों में से 9 पर भाजपा 5 पर कांग्रेस और एक सीट निर्दलीय ने जीती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.