ETV Bharat / city

मेयर की BVG को दो टूक, कहा- काम करोगे तो ही पैसा मिलेगा, खाली भूखंडों को भी भू-स्वामियों को रखना होगा साफ

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:10 AM IST

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
मेयर सौम्या गुर्जर ने दिया बीवीजी कंपनी को निर्देश

जयपुर के सोमवार को निगम मुख्यालय में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें मेयर सौम्या गुर्जर ने बीवीजी कंपनी को दो टूक चेतावनी देते हुए कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने बीवीजी कंपनी को जल्द वीटीएस सिस्टम लगाने के लिए कहा है. इसके अलावा मेयर ने निगम अधिकारियों को पार्षदों के साथ सामंजस्य स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं.

जयपुर. प्रदेश की ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने बीवीजी कंपनी को दो टूक चेतावनी देते हुए कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए हैं, और काम करने पर ही पैसा देने की बात कही है. साथ ही शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मेयर ने बीवीजी कंपनी को जल्द वीटीएस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा निगम अधिकारियों को पार्षदों के साथ सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिए है.

मेयर सौम्या गुर्जर ने दिया बीवीजी कंपनी को निर्देश

बता दें कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण में हो रही लापरवाही को लेकर ग्रेटर नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बीवीजी को स्पष्ट कर दिया है कि कार्यशैली में सुधार करना होगा. यदि कंपनी सही तरीके से काम करेगी तो ही भुगतान किया जाएगा. निगम मुख्यालय में हुई बैठक में बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधियों से जब बिगड़ी व्यवस्था के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भुगतान नहीं होने की बात कही.

इसपर महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि निगम समय पर भुगतान नहीं करता है तो फिर काम क्यों कर रहा है. जबकि वास्तविकता में बीवीजी को अक्टूबर महीने तक का भुगतान किया जा चुका है. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से कंपनी को सभी हूपर में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. बावजूद इसके कंपनी की ओर से आज तक वीटीएस नहीं लगाए गए हैं.

पढ़ें: सचिन पायलट से मिले गोविंद डोटासरा, कांग्रेस की नई टीम को लेकर कही ये बात

वीटीएस लगने से हूपर को ट्रैक किया जा सकता है, ताकि पता लगे कि कौन सा एरिया कवर किया गया है, और कौन सा छोड़ा गया है. बैठक में महापौर ने नगर निगम क्षेत्र में खाली भूखंडों को भी साफ रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन खाली भूखंडों में कचरा पड़ा है, उनके स्वामियों को तत्काल नोटिस भिजवाया जाए और यदि खाली प्लॉट में गंदगी मिलेगी तो भूखंड-स्वामी पर जुर्माना लगाया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने सीवर की सफाई, गैराज के संसाधनों पर भी चर्चा की. इससे पहले महापौर ने विद्याधर नगर जोन के पार्षदों और अधिकारियों की बैठक ली, और आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए. इस दौरान पार्षदों ने बीवीजी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए, समय पर कचरा नहीं उठाने और सभी घरों को कवर नहीं करने की शिकायत भी की थी. वहीं, मेयर ने कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए निगम मुख्यालय से चेतावनी रथ भी रवाना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.