ETV Bharat / state

Food Poisoning In Jhalawar: आवासीय विद्यालय कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, विधायक पहुंचे तो कराहती मिलीं छात्राएं

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 4:49 PM IST

झालावाड़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 5 छात्राओं की फूड पॉइजनिंग से तबीयत खराब हो गई. शिकायत मिलने पर विधायक कालूराम मेघवाल विद्यालय पहुंचे तो छात्राएं कराहती मिलीं. कर्मचारियों की लापरवाही पर एमएलए ने कड़ी फटकार लगाई.

Food Poisoning In Jhalawar
फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई छात्राएं

फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई छात्राएं

झालावाड़. जिले के चौमहला में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. इस दौरान शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही भी दिखाई दी. दरअसल विद्यालय में कक्षा 9 से 12 वीं तक की 5 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बावजूद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया.

इसकी शिकायत जब क्षेत्र के बीजेपी विधायक कालूराम मेघवाल को मिली तो वे आनन-फानन में आवासीय विद्यालय का दौरा करने पहुंचे. विधायक के पहुंचने पर आवासीय विद्यालय की संवेदनहीन तस्वीरें सामने आईं. विद्यालय की 2 छात्राएं हॉस्टल के बेड पर पेट दर्द से कराह रही थीं. जब एमएलए ने यह स्थिति देखी तो हॉस्टल के स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई.

पढ़ें: Food Poisoning In Jodhpur: अंबेडकर छात्रावास के 12 छात्र को फूड पॉइजनिंग, आरोप- खिलाया गया बासी भोजन

विधायक ने बीमार छात्राओं को अपनी गाड़ी से चौमहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्राओं को फूड पॉइजनिंग होने की बात कही. वहीं, इस घटना की जानकारी विधायक कालूराम मेघवाल ने जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित को दी. उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए आवासीय विद्यालय की स्थिति से भी अवगत करवाया. विधायक ने कहा कि वे आवासीय विद्यालय में छात्राओं के बीमार होने की शिकायत मिलने के बाद छात्रावास पहुंचे थे.

पढ़ें: आवासीय छात्रावास की 15 बच्चियों को फूड पॉइजनिंग, अब तक कुल 27 बालिकाएं हो चुकी हैं बीमार

बीजेपी विधायक कालूराम मेघवाल ने कहा कि हॉस्टल निरीक्षण के दौरान किचन में छात्राओं के लिए बन रहे भोजन को भी देखा, जिसमे रोटियां पूरी तरह से कच्ची मिली. भोजन बनाने के दौरान गुणवत्ता और सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इसके चलते कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. विधायक कालूराम मेघवाल और छात्राओं के अभिभावकों ने आवासीय विद्यालय के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.