ETV Bharat / state

Food Poisoning In Jodhpur: अंबेडकर छात्रावास के 12 छात्र को फूड पॉइजनिंग, आरोप- खिलाया गया बासी भोजन

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 5:03 PM IST

Jodhpur Food Poisoning Case, शहर के एक सरकारी हॉस्टल में भोजन करने से एक दर्जन छात्रों का फूड पॉइजनिंग हो गई है. सभी छात्रों को एमडीएम में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

Food Poisoning In Jodhpur
फूड पॉइजनिंग से 12 छात्रों की हालत खराब

छात्र बोले बासी खाना खिलाया, वॉर्डन ने कही पार्टी की बात

जोधपुर. एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि अंबेडकर छात्रावास के 12 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार होकर इमरजेंसी में आए हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल सभी की स्थिति ठीक है. समाज कल्याण विभाग, भगत की कोठी क्षेत्र में अंबेडकर छात्रावास संचालित करता है. बताया जा रहा है कि पार्टी में खाना खाने के कुछ घंटे बाद ही पेट दर्द और उल्टी की शिकायत आने लगी थी.

वॉर्डन बोला Farewell Party के बाद बिगड़े हालात- हॉस्टल के वॉर्डन भानुप्रकाश ने बताया कि सोमवार को Farewell पार्टी का आयोजन छात्रों ने किया था. बाहर से हलवाई बुलाकर व्यंजन बनवाए गए थे. भोजन में दाल का हलवा बना था.खाना खाने के बाद सभी ने कोल्ड ड्रिंक भी पी थी. इसके बाद पूरी रात छात्र नाचते रहे. सुबह पेट दर्द व उल्टी होने की शिकायत की तो उन्हें अस्पताल लाया गया. उपचार चल रहा है. विभाग के अधिकारियेां को भी इस बार में अवगत करवाया गया है.

छात्र बोले बासी भोजन है कारण- छात्रों के मुताबिक बासी भोजन की वजह से उनकी हालत बिगड़ी. अस्पताल में एडमिट छात्रों ने बताया कि 5 फरवरी 2023 यानी रविवार को दाल बनाई गई थी. जिसे अगले दिन 6 फरवरी की शाम को सभी छात्रों को परोसा गया. इसे खाने के बाद ही सोमवार रात को 2 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. इसके बाद मंगलवार सुबह एक साथ कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को पेट दर्द के साथ उल्टी होने लगा. इसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया. खास बात ये है कि 12 छात्र अस्पताल पहुंच गए लेकिन हॉस्टल का वार्डन उनका हाल लेने नहीं पहुंचा. एमडीएम अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को दी.

पढे़ं- आवासीय छात्रावास की 15 बच्चियों को फूड पॉइजनिंग, अब तक कुल 27 बालिकाएं हो चुकी हैं बीमार

Last Updated : Feb 7, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.