ETV Bharat / state

हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, पूर्व सरपंच पर लगाए मुकदमे को वापस लेने की मांग पर अड़े

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 12:42 PM IST

Demand to withdrew case against ex sarpanch
हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, पूर्व सरपंच पर लगाए मुकदमे को वापस लेने की मांग पर अड़े

झालावाड़ के हिन्दू संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर सुनारी के पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह पर लगाए मुकदमे को वापस लेने की मांग की है.

झालावाड़. जिले के चोमहला कस्बे में हिंदू संगठन के सैंकड़ों युवा स्थानीय कृषि उपज मंडी में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सुनारी के पूर्व सरपंच लूना खेड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह पर लगाया मुकदमा वापस लेने और उन्हें बरी करने की मांग भी कर रहे हैं. इस संबंध में युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि 1 दिन पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने गंगधार थाने पर पहुंचकर लक्ष्मण सिंह के खिलाफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर टिप्पणी करने के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लक्ष्मण सिंह को कोटा ट्रेन मार्ग से जाते समय कोटा पुलिस ने रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरोध में हिंदू संगठन लामबंद होकर गंगधार थाने के समीप कृषि उपज मंडी के पास एकत्रित होकर लक्ष्मण सिंह पर लगाए मुकदमे को हटाने व उसे बरी करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान गंगधार सहित अन्य सर्किल का पुलिस बल एवं झालावाड़ लाइन से आया पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है.

पढ़ेंः विधायक देवल और अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

वहीं हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के युवाओं ने गंगधार एसडीएम को ज्ञापन दिया तथा मांग की है कि यदि लक्ष्मण सिंह पर लगाए मुकदमा वापस नहीं लिया, तो बड़ा आंदोलन होगा. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, एसडीएम भवानीमंडी कमल सिंह गंगधार, डीएसपी बृजमोहन मीणा सहित सर्किल के पुलिस थानों का जाब्ता मौजूद रहा. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम कमल सिंह का कहना है कि अभी बात चल रही है. जैसा भी होगा बता दिया जाएगा.

गौरतलब है कि 17 जून को उन्हेल थाना क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में शिक्षक अजहरुद्दीन के खिलाफ उन्हेल थाने में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद से ही हिंदू संगठनो द्वारा शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर मांग की जा रही थी. 21 जून को शिक्षक अजहरुदीन को गिरफ्तार कर लिया गया. उधर समुदाय विशेष ने भी एक हिंदूवादी नेता पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए अगले दिन थाने का घेराव कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इसी के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठनों द्वारा भी चौमहला और गंगधार कस्बे को बंद रखा गया.

Last Updated :Jul 17, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.