ETV Bharat / state

सूफी संत हमीदुद्दीन चिश्ती का तीन दिवसीय उर्स शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीन

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 5:13 PM IST

Hazrat khawja Sufi Hamiduddin Chishti Urs started in Jhalawar
सूफी संत हम्मीउद्दीन चिश्ती का तीन दिवसीय उर्स शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीन

झालावाड़ शहर के गागरोन में सूफी संत हमीदुद्दीन चिश्ती (Hazrat khawja Sufi Hamiduddin Chishti Urs started) का सालाना 3 दिवसीय उर्स शुरू हुआ. उर्स में बड़ी संख्या में जायरीन का पहुंचना जारी है. इस उर्स में पाकिस्तान के अलावा कई खाड़ी देशों तक से जायरीन जियारत करने पहुंचते हैं. उर्स में राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली भी पहुंचे.

झालावाड़. जिले के गागरोन में इन दिनों सूफी संत हजरत हमीदुद्दीन चिश्ती उर्फ मिट्ठे महावली सरकार का सालाना उर्स परवान पर (Hazrat khawja Sufi Hamiduddin Chishti Urs) है. इस दौरान प्रदेश भर के साथ-साथ सीमावर्ती मध्यप्रदेश के भी कई इलाकों से जायरीन लगातार गागरोन पहुंच कर मिट्ठे सरकार के आस्ताने पर जियारत कर रहे हैं. तीन दिवसीय इस सालाना उर्स के दूसरे दिन राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली (Rajasthan Waqf Board Chairman in Urs) ने भी गागरोन पहुंचकर हजरत मिट्ठे महावली के आस्ताने पर अकीदत के फूल पेश किए और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी.

इस दौरान बुधवाली ने दरगाह परिसर में चल रही कव्वाली का भी आनंद उठाया और मशहूर कव्वालों के कलाम सुनकर उन्हें नजराना भी पेश किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में वक्फ की जमीनों पर हो रहे कब्जे हटवाने की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही इसका असर भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि दान की जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों को ईश्वर के साथ अब सरकार भी माफ नहीं करेगी. इस दौरान दरगाह कमेटी की ओर से उनका दस्तारबंदी कर स्वागत भी किया गया.

पढ़ें: सैयद फखरुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स: ख्वाजा गरीब नवाज के दर से शानो-शौकत के साथ सरवाड़ रवाना हुई चादर

झालावाड़ जिले के गागरोन में चल रहे इस सालाना उर्स में भाग लेने के लिए भारी संख्या में जायरीन की भीड़ उमड़ रही है. जायरीनों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी व्यापक बंदोबस्त किए हैं, तो साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चले इसके लिए भी पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं. इस दौरान देर रात तक दरगाह में चादर चढ़ाने का सिलसिला चलता रहा, तो वहीं मशहूर कव्वालों के सूफियाना कलामों पर लोग देर रात तक झूमते रहे.

Last Updated :Aug 1, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.