ETV Bharat / state

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन बंद, कोयले की राख बनी वजह

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:28 PM IST

A unit of Kalisindh power plant shut down, no power production due to ash of coal
कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन बंद, कोयले की राख बनी वजह

झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की एक इकाई में शुक्रवार को विद्युत उत्पादन फिर से ठप हो (Kalisindh Thermal Power plant unit shut down) गया. इस बार प्लांट में लगी सवा दर्जन ईएसपी काम नहीं करने के कारण विद्युत उत्पादन बंद हुआ है. इसकी मुख्य वजह कोयले की राख बाहर नहीं फेंक पाना है. अब पहली यूनिट से विद्युत का उत्पादन फिर शुरू होने में करीब 4 दिन का समय लग सकता है.

झालावाड़. जिले के उंडल गांव में स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई एक बार फिर से तकनीकी खराबी के चलते ठप हो (A unit of Kalisindh power plant shut down) गई. इस बार ईपीएस में खराबी आने से थर्मल की यूनिट में बिजली उत्पादन बंद हुआ है. ऐसे में अब केवल दूसरी यूनिट से ही विद्युत का उत्पादन हो रहा है.

थर्मल पावर प्लांट के अधिशासी अभियंता सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को प्लांट के सिस्टम में खराबी आ जाने के कारण पहली इकाई में विद्युत उत्पादन ठप हो गया. प्लांट की पहली इकाई में लगी करीब सवा दर्जन ईएसपी बराबर काम नहीं कर रही हैं. जिसके कारण प्लांट में बनी राख को बाहर नहीं फेंक पा रहे हैं. जिससे राख अंदर ही यूनिट में गिरती चली गई और प्लांट में ज्यादा राख एकत्रित होने से शुक्रवार से यूनिट को बंद करना पड़ा. करीब 4 दिन के बाद ही यूनिट से विद्युत उत्पादन दोबारा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: Power crisis : बिजली की मांग और आपूर्ति में बढ़ रहा अंतर, कई इकाइयों में उत्पादन बंद, बाजार से बिजली खरीद के भरोसे हम

गौरतलब है कि थर्मल में ईएसपी वो जगह होती है, जहां बिजली बनाने के लिए कोयला जलता है. उस जगह से राख को अलग कर बाहर फेंकने का काम ईएसपी करता है. कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की इकाइयां बार-बार पिछले कई महीनों में कई बार बंद हुई हैं. तब से विद्युत उत्पादन बाधित होने से ऊर्जा विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं इसकी मरम्मत पर भी करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते बार-बार इस तरह के हालात सामने आ रहे हैं.

Last Updated :Nov 25, 2022, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.