ETV Bharat / state

झालावाड़ में 1 kg 400 gm गांजे की तस्करी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:03 PM IST

झालावाड़ में गांजे की तस्करी, Ganja smuggling in Jhalawar
झालावाड़ में गांजे की तस्करी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

झालावाड़ की असनावर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल से 1 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच की जा रही है.

झालावाड़. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले की असनावर थाना पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है.

पढ़ेंः जयपुरः खनन विभाग ने शुरुआती दो माह में रिकार्ड 614 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया : एसीएस डाॅ. सुबोध अग्रवाल

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में, अकलेरा पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निकटतम सुपरविजन और असनावर थानाधिकारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. ऐसे में असनावर थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी.

पढ़ेंः कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आए प्रताप सिंह खाचरियावास

इसी दौरान तीनधार हनुमान मंदिर के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ. ऐसे में पुलिस ने मामले में मिश्रौली थाना क्षेत्र निवासी देवी सिंह राजपूत को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद कर लिया. साथ ही उसके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है. पुलिस की ओर से अब एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.