ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना से 7 मरीजों ने तोड़ा दम, 529 नए मामले आए सामने

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:52 AM IST

राजस्थान समाचार, rajasthan news, झालावाड़ समाचार, Jhalawar news
झालावाड़ में कोरोना से 7 मरीजों ने तोड़ा दम

झालावाड़ में कोरोना का कहर जारी है. जिसके वजह से 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं जिले में 529 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके चलते अब ऐसे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11248 पर पहुंच गया है. पढ़े पूरी खबर...

झालावाड़. जिले में लगातार कोरोना ने अपना कहर बरपा रहा है, जिसके चलते 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही 529 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिससे एक्टिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 2656 पर पहुंच गई है. ऐसे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11248 पर पहुंच गया है, वहीं इनमें से एक्टिव केस 2656 हैं.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि कोविड ओपीडी में दिए गए 374 सैंपलों में 178 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं सीएमएचओ ऑफिस से आए 811 सैंपलों में से 351 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अस्पताल में फिर से 7 लोगों ने कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

इनमें पच पहाड़ निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग, झालरापाटन निवासी 50 वर्षीय महिला, भवानी मंडी निवासी 35 वर्षीय महिला, झालावाड़ निवासी 83 वर्षीय वृद्ध, चोमेला निवासी 50 वर्षीय महिला, झालरापाटन निवासी 42 वर्षीय महिला और पिडावा निवासी 50 वर्षीय वृद्ध ने कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं लगातार बढ़ते मरीजों के चलते कोविड अस्पताल पूरी तरह से अब भर चुका है, ऐसे में अब गंभीर मरीजों को ही जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही अन्य सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.