ETV Bharat / state

झालावाड़: डकैती की योजना बनाते हुए 5 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक भी बरामद

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:53 PM IST

झालावाड़ पुलिस ने शुक्रवार को हाईव से गुजरने वाले वाहनों में डकैती करने की योजना बनाने के मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से धारदार हथियार समेत चोरी की दो बाइक भी बरामद की है.

झालावाड़ न्यूज, rajasthan latest hindi news, झालावाड़ में डकैती का मामला
झालावाड़ में डकैती की योजना बनाने के मामले में 5 बदमाश गिरफ्तार

झालावाड़. जिला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों में डकैती डालने की योजना बनाने के मामले में पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके कब्जे से धारदार हथियार समेत चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. वहीं कार्रवाई के दौरान दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

झालावाड़ में डकैती की योजना बनाने के मामले में 5 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें- कोर्ट में सुनवाई से पहले वायरल हो रहा राजाराम गुर्जर का ऑडियो-वीडियो, एक वीडियो में नजर आए कथित संघ प्रचारक निंबाराम

झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कुछ कुख्यात बदमाश झालरापाटन सुनेल मार्ग पर हाइवे से गुजरने वाले ट्रकों बसों और लग्जरी वाहनों में डकैती डालने के प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने योजना बनाकर देर रात झालरापाटन- सुनेल रोड पर एक फार्म हाउस के पास छुपकर वाहनों में डकैती डालने की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को धर दबोचा. इस दौरान दो बदमाश मौके का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब रहे.

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से धारदार हथियार समेत चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने मामले में दाडम सिंह, हेमराज कंजर, रामकिशन कंजर, मालम सिंह और राजू कंजर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी बदमाश जरायमपेशा कंजर जाति से ताल्लुक रखते हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

12 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

सीकर जिले के रींगस पुलीस थाने ने सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की ओर से चलाए जा रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दुर्घटना करने के उपरांत 12 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल कैलाश चंद ने बताया कि साल 2009 से दुर्घटना करके फरार चल रहे स्थाई वारंटी तेजपाल पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत निवासी खेड़ी कोठी महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को वीसी के जरिए दांतारामगढ़ न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए. आरोपी की आरटी पीसीआर रिपोर्ट आने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.