ETV Bharat / state

सांचौर में 2 दिवसीय जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतियोगिता 30 से, कबड्डी स्पर्धा में विजेता टीम को मिलेंगे ₹1 लाख

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:41 PM IST

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, district level sports competition

जालोर जिले में सांचौर के चितलवाना उपखंड में 30 अक्टूबर को 2 दिवसीय जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतियोगिता का आगाज होगा. यह कार्यक्रम चितलवाना सेवा संस्थान की ओर से आयोजित किया जाएगा. इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी का खेल मुख्य आकर्षण रहेगा. प्रो-कब्बडी और नेशनल स्तर के कबड्डी खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

सांचौर (जालोर). चितलवाना सेवा संस्थान की ओर से जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खेल गांव चितलवाना में किया जाएगा. इस ओपन टूर्नामेंट में 14 से 25 वर्ष तक की आयु के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में कबड्डी की विजेता टीम के लिए 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार रखा गया है.

दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतियोगिता का 30 अक्टूबर से होगा आयोजन

बता दें कि, इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी के अलावा शूटिंग वॉलीबॉल, वॉलीबाल स्मैच, कुश्ती, रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 3000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं करीब 300 से ज्यादा अनुभवी रैफरी, निर्णायक और शारीरिक शिक्षकों का जमावड़ा रहेगा. जो इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के मुख्य सूत्रधार होंगे.

पढ़ें: चूरू में दूल्हा पहुंचा डॉ. अंबेडकर स्मारक, यहां बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बारात ले हुआ रवाना

वहीं जिला वॉलीबाल संघ के सचिव शंकरलाल डारा ने बताया कि आगामी नवम्बर में एक खेल प्रतियोगिता भीलवाड़ा और राजसमंद में भी आयोजित होगी. उस प्रतियोगिता में जालोर की टीम का चयन इस खेल प्रतियोगिता के दौरान किया जाएगा. वहीं कबड्डी एसोसिएशन की ओर से भी खिलाड़ियों का चयन इसी प्रतियोगिता में होगा.

Intro:सांचौर के चितलवाना उपखंड पर 30 अक्टूबर को जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतियोगिता का आयोजन चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा आयोजित होंगा । चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना अध्यक्ष जगदीश गोदारा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता मे कब्बड़ी का खेल मुख्य आकर्षक होंगा। प्रो कब्बडी एवं नेशनल स्तर के कब्बडी खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे ।
नेशनल कब्बडी खिलाड़ी पवन खदान व अशोक चौधरी सहित कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में आकर्षक रहेंगे

चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खेल गांव चितलवाना मे आयोजित होगी । इस ओपन टूर्नामेंट में 14 से 25 वर्ष तक की आयु के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे । इस प्रतियोगिता में कब्बडी की विजेता टीम के लिए 1 लाख रूपये का नकद पुरस्कार रखा गया है ।

*यह यह खेल होगें आयोजित*
खेल गांव चितलवाना मे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कब्बडी के अलावा वाॅलीबाल शूटिंग, वाॅलीबाल स्मैच,कुश्ती,रस्साकशी जैसे खेल भी आयोजित होगें ।
*3000 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग*
चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जिलें भर से करीब 3000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे वहीं करीब 300 से ज्यादा अनुभवी रेफरी,निर्णायकों व शारीरिक शिक्षकों का जमावड़ा रहेगा जो इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के मुख्य सूत्रधार होगें ।

*राज्य स्तरीय की प्रतियोगिता के लिए चयन होंगा*
ईटीवी भारत के संवाददाता नरेश खिलेरी से बात करतें हूए जिला वाॅलीबाल संघ के सचिव शंकरलाल डारा ने बताया कि आगामी नवम्बर मे भीलवाड़ा व राजसमंद आयोजित होंगी ।उस प्रतियोगिता में जालोर की टीम का चयन चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता मे किया जाएंगा । वही कब्बड़ी एसोसिएशन द्वारा भी कब्बडी के खिलाड़ीयों का भी चयन इसी प्रतियोगिता में होंगा


*खेल गांव चितलवाना का पोस्टर जारी*
चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा आयोजित द्वारा आयोजित खेलगांव चितलवाना जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कब्बडी,वाॅलीबाल,कुश्ती एवं रस्साकशी के पोस्टर का विमोचन ओलंपिक संघ जालोर के महासचिव लाल सिंह सांखला ने रविवार को चितलवाना मे किया गया। इस दौरान जगदीश गोदारा अध्यक्ष चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना ,शंकर लाल डारा सचिव वाॅलीबाल संघ ,मोहनसिंह राठौड़ सचिव बास्केटबॉल मौजूद रहें


बाईट : जगदीश गोदारा अध्यक्ष चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना
2 शंकरलाल डारा सचिव वाॅलीबाल संघ जालोरBody:सांचौर के चितलवाना उपखंड पर 30 अक्टूबर को जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतियोगिता का आयोजन चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा आयोजित होंगा । चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना अध्यक्ष जगदीश गोदारा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता मे कब्बड़ी का खेल मुख्य आकर्षक होंगा। प्रो कब्बडी एवं नेशनल स्तर के कब्बडी खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे ।
नेशनल कब्बडी खिलाड़ी पवन खदान व अशोक चौधरी सहित कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में आकर्षक रहेंगे

चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खेल गांव चितलवाना मे आयोजित होगी । इस ओपन टूर्नामेंट में 14 से 25 वर्ष तक की आयु के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे । इस प्रतियोगिता में कब्बडी की विजेता टीम के लिए 1 लाख रूपये का नकद पुरस्कार रखा गया है ।

*यह यह खेल होगें आयोजित*
खेल गांव चितलवाना मे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कब्बडी के अलावा वाॅलीबाल शूटिंग, वाॅलीबाल स्मैच,कुश्ती,रस्साकशी जैसे खेल भी आयोजित होगें ।
*3000 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग*
चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जिलें भर से करीब 3000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे वहीं करीब 300 से ज्यादा अनुभवी रेफरी,निर्णायकों व शारीरिक शिक्षकों का जमावड़ा रहेगा जो इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के मुख्य सूत्रधार होगें ।

*राज्य स्तरीय की प्रतियोगिता के लिए चयन होंगा*
ईटीवी भारत के संवाददाता नरेश खिलेरी से बात करतें हूए जिला वाॅलीबाल संघ के सचिव शंकरलाल डारा ने बताया कि आगामी नवम्बर मे भीलवाड़ा व राजसमंद आयोजित होंगी ।उस प्रतियोगिता में जालोर की टीम का चयन चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता मे किया जाएंगा । वही कब्बड़ी एसोसिएशन द्वारा भी कब्बडी के खिलाड़ीयों का भी चयन इसी प्रतियोगिता में होंगा


*खेल गांव चितलवाना का पोस्टर जारी*
चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना द्वारा आयोजित द्वारा आयोजित खेलगांव चितलवाना जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कब्बडी,वाॅलीबाल,कुश्ती एवं रस्साकशी के पोस्टर का विमोचन ओलंपिक संघ जालोर के महासचिव लाल सिंह सांखला ने रविवार को चितलवाना मे किया गया। इस दौरान जगदीश गोदारा अध्यक्ष चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना ,शंकर लाल डारा सचिव वाॅलीबाल संघ ,मोहनसिंह राठौड़ सचिव बास्केटबॉल मौजूद रहें


बाईट : जगदीश गोदारा अध्यक्ष चितलवाना सेवा संस्थान चितलवाना
2 शंकरलाल डारा सचिव वाॅलीबाल संघ जालोरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.