ETV Bharat / state

गौसेवा आयोग के सदस्य राजपुरोहित के घर से करीब डेढ़ करोड़ का सोना चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 3:51 PM IST

Theft in Rajasthan Gau Seva Aayog member home, gold worth rs crores stolen
गौसेवा आयोग के सदस्य राजपुरोहित के घर से करीब डेढ़ करोड़ का सोना चोरी, जांच में जुटी पुलिस

जालोर के रानीवाड़ा में स्थित राजस्थान गौसेवा आयोग के सदस्य व उद्योगपति प्रताप राजपुरोहित के मकान में देर रात चोरों ने धावा बोल (Theft in Rajasthan Gau Seva Aayog member home) दिया. मकान का ताला तोड़ चोरों ने घर में लॉकरों में रखे सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार चोरी गए जेवरात की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव में स्थित राजस्थान राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य एवं उघोगपति प्रताप राजपुरोहित के मकान में देर रात्रि चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम (Theft in Rajasthan Gau Seva Aayog member home) दिया. आरोप है कि चोर करीब डेढ़ करोड़ का सोना चुरा ले गए. जानकारी के अनुसार जेतपुरा निवासी प्रताप राजपुरोहित परिवार सहित मुम्बई में रहते हैं. वहीं जेतपुरा गांव में स्थित उनके मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना चोरी कर ले गए.

घटना की सूचना मिलते ही जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल, सांचौर पुलिस उप अधीक्षक रूप सिंह सहित एसएफएल टीम और 5 पुलिस थानों के एसएचओ मय टीम मौके पर पहुंचकर अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस को उघोगपति के भाई छगना राम राजपुरोहित ने 300 तोला से अधिक सोने के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दी है. चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पढ़ें: जयपुर में डेढ़ किलो सोना हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई लोगों को लगा चुका है चूना

चोरों ने मकान के अलग-अलग कमरों के ताले तोड़े हैं. पिछले हिस्से में एक कमरे में लॉकर बने हुए थे. उस कमरे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे, जिसके बाद लॉकरों को तोड़ दिया, जिसमें सोने चांदी के आभूषण थे. परिवार की महिलाओं के जेवरात यहीं रखे हुए थे. पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखी एक कार को संदिग्ध माना है. इस सफेद कलर की इनोवा कार की जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.