ETV Bharat / state

जालोर : पति बाइक पर बैठाकर ले गया खेत के कुएं पर...पत्नी का पैर दरवाजे से बांधकर करवाया साथियों से गैंगरेप

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:23 PM IST

जालोर सामूहिक बलात्कार मामला,  जालोर विवाहिता बलात्कार मामला, Jalore married woman rape case,  Jalore gang rape case,  Jalore married woman gang rape case
विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म मामला, पति पर भी आरोप

जालोर जिले की रहवासी विवाहिता के साथ सिरोही जिले के मनादर गांव में गैंगरेप होने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने अपने पति सहित तीन अन्य लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता के परिवाद में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर महिला उत्पीड़न सेल के डीवाईएसपी कैलाश बिश्नोई को जांच दी गई है.

जालोर. जिले की रहवासी एक विवाहिता के साथ सिरोही जिले के मनादर गांव में गैंग रेप का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने अपने पति सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. विवाहिता का आरोप है कि उसके पीहर से उसका पति जबरन मारपीट करके सिरोही जिले के मनादर गांव स्थित एक कृषि कुएं पर ले गया था, जहां पति सहित चार व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म मामला, पति पर भी आरोप

पीड़िता ने एसपी को पेश किए परिवाद में बताया कि गत 12 जनवरी को उसका पति उसे मोटरसाइकिल पर मनादर ले गया. जहां आरोपी शराब के नशे में बैठे हुए थे. एक आरोपी ने पीड़िता के साथ धक्कामुक्की की और उसके पैर लोहे कर दरवाजे से बांध कर दुष्कर्म किया. इसके बाद पति समेत अन्य तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पति उसे घर ले गया. दूसरे दिन विवाहिता की मां विवाहिता के पास गई तो पूरे मामले की जानकारी विवाहिता ने अपनी माँ को बताई. जिसके बाद पीड़िता व उसकी मां ने जालोर एसपी को परिवाद पेश किया.

पढ़ें- बूंदी: शराबी युवक ने किया मानसिक विक्षिप्त विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज

परिवाद पेश होने के बाद एसपी श्याम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. पूरे मामले की जांच महिला उत्पीड़न के डीवाईएसपी कैलाश बिश्नोई को जांच सौंपी. पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना के बाद कोतवाली में एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज करके पीड़िता को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया. लेकिन गैंगरेप के आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.