ETV Bharat / state

केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संजीवनी घोटाले पर तोड़ी चुप्पी

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 9:17 AM IST

केंद्रीय मंत्री ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के घोटाले पर अपनी चुप्पी तोडी. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनौती दी कि वो या उसके वकील किसी भी सार्वजनिक मंच पर आकर आरोप को सिद्ध करें वरना मैं उनपर लगे आरोप को सिद्ध करूंगा.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

पोकरण. पोकरण शहर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार शाम यहां जाज्वला माता मंदिर में व्यापारियों को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करतें हुए कहा कि" मोदी सरकार के इन नौ सालों में जनता का लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास कायम हुआ है.

संजीवनी घोटाले को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत पर लगाए जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोप पर उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि " मुख्यमंत्री के बेटे व उनके राजनीतिक अस्तित्व को जो बौखलाहट 2019 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर संभाग के मतदाताओं ने दी थी वे उसी बौखलाहट की वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं. स्टेट की सारी एजेंसी उनके पास है और वो इसका जितना दुरुपयोग कर सकते थे उन्होंने किया. उसके बाद भी उनके वकीलों को न्यायालय में खड़े होकर यह कहना पड़ा कि उनका न तो किसी एफआईआर में नाम है न ही किसी चार्जशीट में नाम है.

उन्होंने कहा कि ये लोग पुलिस का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे थे इसलिए मुझे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करनी पड़ी." गजेंद्र सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि "वो और उनके वकील हिंदुस्तान के किसी भी मंच पर आकर मुझसे बहस कर मुझे बताए कि वे किस आधार पर मुझे दोषी ठहरा रहे है, वरना मैं किरोड़ीलाल जी के आरोप को मंच पर सिद्ध करके बताऊंगा कि मुख्यमंत्री और उनके बेटे ने किस तरह से भ्रष्टाचार किया है."

पढ़ें Sanjeevani Scam : एसओजी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत और उनके परिवार को माना आरोपी, कोर्ट में पेश की रिपोर्ट

क्या है संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी घोटाला : राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के घोटाले के मुख्य आरोपित विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया था. सोसायटी के खिलाफ निवेशकों से उनकी जमा पूंजी पर अधिक ब्याज व मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी का मामला दर्ज किया गया था. सोसायटी ने राजस्थान में 211 शाखाओं एवं गुजरात की 26 शाखाओं सहित 237 शाखाएं खोलकर राजस्थान के करीब 1,46,991 निवेशकों सहित 953 करोड रुपये से अधिक निवेश राशि की ठगी की. एसओजी के अनुसंधान से उजागर हुआ था कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की लेखा पुस्तकों में करीब 1100 करोड़ रुपये के ऋण दर्शित किए गए हैं, उनमें अधिकांश फर्जी हैं. ऐसे फर्जी ऋणों की संख्या करीब 55 हजार है एवं औसत ऋण प्रति व्यक्ति करीब दो लाख रुपये हैं. ऐसे कुल करीब 1100 करोड़ रुपये के ऋण दिखाए गए थे. ये ऋण किन लोगों को दिया गया यह जांच का विषय है.

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत दो दिवसीय पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है. मंत्री ने पोकरण के फलसूंड़ रोड़ स्थित जाज्वला माता मंदिर व शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. मंत्री ने व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की. जहां व्यापारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं राजस्थान में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने का दावा किया है.

गजेन्द्रसिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करतें हुए कहा कि" मोदी सरकार के इन नौ सालों में जनता का लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास कायम हुआ है. संजीवनी घोटाले को लेकर कहा कि " मुख्यमंत्री के बेटे व उनके राजनीतिक अस्तित्व की जो बौखलाहट लोकसभा चुनाव 2019 में जोधपुर संभाग के मतदाताओं ने उन्हें दी हैं उसी बौखलाहट की खीस की वजह से वे ऐसे बयान दे रहे हैं. स्टेट की सारी एजेंसी उनके पास और उसका जितना दुरुपयोग वो कर सकते थे उन्होंने किया. लेकिन उसके बाद भी उनके वकीलों को न्यायालय में खड़े होकर यह कहना पड़ा कि उनका न तो किसी एफआईआर में नाम है न ही जो चार चार्जशीट फाइल हुई है उसमें नाम है. ये लोग पुलिस का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे थे इसलिए मुझे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करनी पड़ी. मंत्री गजेंद्र सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि वो और उनके वकील हिंदुस्तान के किसी भी मंच पर आकर मुझसे बहस करें कि वो मुझे किस तरह से दोषी ठहरा रहे है. वरना किरोड़ीलाल जी ने जो उन पर आरोप लगाएं है उसे मैं मंच पर सिद्ध करके बताऊंगा कि उनके और उनके बेटे ने किस तरह से भ्रष्टाचार किया है.

Last Updated :Jun 16, 2023, 9:17 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.