ETV Bharat / state

जैसलमेर: RSHRC के अध्यक्ष न्यायमूर्ति व्यास ने राजकीय चिकित्सालय और किशोर गृह का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:26 PM IST

Jaisalmer news, RSHRC chairman Justice Vyas
RSHRC के अध्यक्ष न्यायमूर्ति व्यास ने राजकीय चिकित्सालय और किशोर गृह का किया निरीक्षण

राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राजकीय जवाहर चिकित्सालय, राजकीय संप्रेषण और किशोर गृह का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

जैसलमेर. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आए हैं. व्यास कल देर शाम जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचे और गुरुवार को उन्होंने राजकीय जवाहर चिकित्सालय और राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. न्यायमूर्ति व्यास ने इसके बाद सर्किट हाउस में जन सुनवाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर उन्होंने कई समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारी को तुरंत उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

RSHRC के अध्यक्ष न्यायमूर्ति व्यास ने राजकीय चिकित्सालय और किशोर गृह का किया निरीक्षण

राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने मरीजों से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक लिया. व्यास ने कहा कि चिकित्सालय में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है. हांलाकि साफ-सफाई पर थोड़ा और ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं आयोग अध्यक्ष कैंसर वार्ड में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से खासे प्रभावित दिखाई दिए और कहा कि कई बड़े जिलों में भी इस प्रकार की सुविधाएं नहीं मिलती है.

यह भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें: CM गहलोत

व्यास ने राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर वहां बच्चों से संवाद कर अपराध से दूर रहने एवं शिक्षित होने की सलाह दी. निरीक्षण के दौरान न्यायमूर्ति व्यास के साथ जिला कलेक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिसिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा सहित कई जिला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.