ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जैसलमेर की प्रस्तावित यात्रा 26 सितंबर से, सर्किट हाउस के आए 'अच्छे दिन'

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:04 PM IST

जैसलमेर न्यूज,Jaisalmer News
जैसलमेर सर्किट हाउस

यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने बताया कि उपराष्ट्रपति 26 सितंबर को जैसलमेर आएंगे. जिसके बाद भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर के दर्शन करेंगे और लोंगेवाला स्थित वॉर म्यूजियम का भी अवलोकन करेंगे. उपराष्ट्रपति सीमा पर तैनात जवानों से चर्चा भी करेंगे.

जैसलमेर:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र 26 व 27 सितम्बर को जैसलमेर की प्रस्तावित यात्रा पर आएंंगे. जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में उपराष्ट्रपति और राज्यपाल ठहरेंगे.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र की यात्रा के चलते सर्किट हाउस के अच्छे दिन आ गए है. प्रस्तावित यात्रा के चलते सर्किट हाउस में विभिन्न सौन्दर्यकरण कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान में बदल रहे सियासी समीकरण, राहुल गांधी का संदेश लेकर सीपी जोशी से मिलने पहुंचे पायलट!
सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं के प्रभारी यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने बताया कि वीआईपी कमरों के रंग रोगन के साथ ही बिजली के कार्य और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं वीआईपी विजिट के प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही है. उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति 26 सितंबर को जैसलमेर आएंगे. जिसके बाद भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर के दर्शन करेंगे और लोंगेवाला स्थित वॉर म्यूजियम का अवलोकन करेंगे साथ ही सीमा पर तैनात जवानों से चर्चा भी करेंगे.

2 दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आएंगे

उपराष्ट्रपति आजादी के अमृत महोत्सव एवं 1971 के युद्ध की 50वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय जैसलमेर दौरे पर 26 एवं 27 सितंबर को आएंगे. उपराष्ट्रपति को जैसलमेर यात्रा को देखते हुए सर्किट हाउस में झाड़ियों की कटाई करवा दी गई है. पूरे परिसर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.