ETV Bharat / state

जैसलमेरः नागराज से बैर युवक को पड़ा मंहगा, जोधपुर अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : May 31, 2020, 12:30 PM IST

पोकरण शहर के गांधी चौक में कोबरा को पकड़ने के दौरान बरती गई लापरवाही एक युवक को भारी पड़ गई. सांप ने युवक को ही डस लिया. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan news, pokran jaisalmer latest news,  युवक को सांप डसने की खबर
युवक को कोबरा ने डसा

पोकरण (जैसलमेर). शहर की ह्रदय स्थली गांधी चौक में निकले कोबरा को पकड़ना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब उसने कोबरा को पकड़ने में थोड़ी सी लापरवाही की. जिससे कोबरा ने उस युवक को डस लिया. कोबरा के डसने से युवक की हालत गंभीर हो गई. उसे पोकरण के राजकीय अस्पताल में उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार ह्रदय स्थली गांधी चौक में एक सब्जी व्यवसायी की टोकरी में 6 फीट का कोबरा दिखने के बाद बाजार में सनसनी फैल गई. कोबरा को देखने के लिए भीड़ इक्कठा हो गई. इसके बाद इसकी जानकारी सांपों को पकड़ने में महारत हासिल पोकरण शहर के युवक धर्मेंद्र हरिजन को दी गई.

युवक को कोबरा ने डसा

धर्मेंद्र ने मौके पर पहुंचकर कोबरा को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि बड़ी बहादुरी और सेल्फ कॉन्फिडेंस से भरपूर धर्मेंद्र हरिजन ने कोबरा को एक ही प्रयास में पकड़ लिया. लेकिन थोड़ी सी लापरवाही के चलते उसने कोबरा के मुंह को थोड़ा नीचे से पकड़ लिया और जगह पाकर कोबरा ने उसके हाथ पर डस लिया.

यह भी पढ़ें- मैसूर : खतरनाक रसेल वाइपर सांप ने एक साथ दिया 50 बच्चों को जन्म

कोबरा के डसने के बाद भी धर्मेंद्र घबराया नहीं और उसे लेकर इधर-उधर घूमता रहा. जिससे वह भीड़ में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. लेकिन उसको क्या पता था कि उसकी यह लापरवाही उसकी जान भी ले सकती है. अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर कोबरा को लेकर वह शहर के बाहर छोड़ आया. वापस लौटते ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे पोकरण के प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.