ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार चाचा और भतीजे को रौंदा, क्षत-विक्षत हो गए शव - Kota Road Accident

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 10:35 PM IST

कोटा से झालावाड़ के बीच सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार लोगों की शनिवार को मौत हो गई. दोनों मृतक आपस में चाचा और भतीजे हैं. यह अपने गांव कुदायला से मंडाना की तरफ जा रहे थे. इस दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जबकि दोनों के शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए.

Kota Road Accident
कोटा में दर्दनाक हादसा (ETV Bharat Kota)

कोटा. नेशनल हाईवे 52 पार्क कोटा से झालावाड़ के बीच सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. दोनों मृतक चाचा भतीजे हैं. यह अपने गांव कुदायला से मंडाना की तरफ जा रहे थे और पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. भतीजे का शव तो घटनास्थल पर ही चकनाचूर हो गया, जबकि बाइक चला रहे चाचा का शव टायर के नीचे आ जाने के चलते यह सड़क पर ही करीब 30 मीटर आगे तक घिस गया.

बाद में दोनों के शव को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जैसे-तैसे एकत्रित किया और मोड़क अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मोडक थाना अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना करीब 7:00 बजे के आसपास हुई. यह लोग झालावाड़ की तरफ से कोटा की तरफ जा रहे थे और इसी रास्ते पर पीछे ट्रक आ रहा था. जैसे ही दरा घाटे में इन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक से क्रॉस किया. तकरीबन 300 मी भी आगे नहीं चले थे कि पीछे से आ रहे तेज गति के ट्रक नहीं इन्हें कुचल दिया.

पढे़ं : उदयपुर से डूंगरपुर आ रही रोडवेज बस पलटी, करीब 24 लोग घायल - Road Accident In Dungarpur

दुर्घटना में मृतक कुदायला निवासी 45 वर्षीय राजकुमार पुत्र गुलाबचंद है. वहीं, इस हादसे में पीछे बैठा हुआ उसका 15 वर्षीय भतीजा योगेश पुत्र जगदीश की भी मौत हो गई है. घटना होने के बाद मौका स्थल से ट्रक चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.