ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आएंगे जैसलमेर, युवा मोर्चा के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

author img

By

Published : May 24, 2023, 4:55 PM IST

BJP state head CP Joshi visit Jaisalmer, to attend BJYM event
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आएंगे जैसलमेर, युवा मोर्चा के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी 25 मई को जैसलमेर पहुंचेंगे. इस दौरान वे मातेश्वरी तनोट माता के मंदिर जाएंगे. वे यहां भाजयुमो के कार्यकम्र में भी शामिल होंगे.

जैसलमेर. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी 25 मई को जैसलमेर दौरे पर रहेंगे. प्रदेशाध्यक्ष जोशी 25 मई की शाम जैसलमेर पहुंचने के बाद भारत-पाक सरहद के पास स्थित मातेश्वरी तनोट माता के मंदिर जाएंगे. जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री व जैसलमेर बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी व भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी उनके साथ रहेंगे.

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद जोशी पहली बार जैसलमेर आ रहे हैं. तनोट माता मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद तीनों भाजपा नेता रामगढ़ तनोट मार्ग पर स्थित घण्टियाली माता मंदिर में भी दर्शन करेंगे. जहां दर्शन करने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम व पंच प्राण संकल्प कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जैसलमेर भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर जैसलमेर भाजपा संगठन व युवा मोर्चा द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिलाध्यक्ष शारदा ने बताया कि राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम व पंच प्राण संकल्प कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ-साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में भाजपा द्वारा करीब एक महीने तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का भी शुभारंभ करेंगे.

पढ़ेंः PM Modi Ajmer Visit : बीजेपी नेताओं ने लिया कायड़ विश्राम स्थली का जायजा, सीपी जोशी ने कही ये बड़ी बात

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीएसएफ जवानों से भी करेंगे मुलाकातः भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा ने बताया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम व पंच प्राण संकल्प कार्यक्रम में करीब दो हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही भारत-पाक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई करेंगे. इसके बाद दोनों रात्रि विश्राम तनोट में ही करेंगे और 26 मई को दोनों का वापस लौटने का कार्यक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.