ETV Bharat / state

जैसलमेर में एसीबी की कार्रवाई, चिकित्सा विभाग का संविदाकर्मी 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 7:17 PM IST

जैसलमेर में एसीबी की कार्रवाई, ACB action in Jaisalmer
जैसलमेर में एसीबी की कार्रवाई,

जैसलमेर एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी में कार्यरत संविदाकर्मी को 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. संविदाकर्मी ने परिवादी से प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए 2 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की थी. फिलहाल, एसीबी की पूछताछ जारी है.

जैसलमेर. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत संविदाकर्मी को गुरुवार को एसीबी की टीम ने 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. बता दें कि संविदाकर्मी ने परिवादी से पिछले 4 महीने की प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए 2 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की थी.

जैसलमेर में एसीबी की कार्रवाई

एसीबी जैसलमेर के डीएसपी अनिल पुरोहित के नेतृत्व में यह ट्रैप कार्रवाई हुई. चिकित्सा विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत ब्लॉक डीईओ देवी सिंह भाटी ने शिकायत की थी कि कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के पद पर संविदा पर कार्य कर रहे सुरेंद्र कुमार ने उनके पिछले 4 महीने की प्रोत्साहन राशि 8 हजार रुपए के भुगतान के लिए राशि की मांग की थी. बता दें कि संविदाकर्मी ने हस्ताक्षर करने के एवज में 500 रुपए प्रति महीने के हिसाब से 4 महीने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. जिस पर गुरुवार को एसीबी की ओर से ट्रैप कार्रवाई की गई.

पढ़ें- अलवर: ACB ने SHO और दलाल को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

एसीबी जैसलमेर के डीएसपी अनिल पुरोहित ने बताया कि परिवादी की ओर से की गई शिकायत की पुष्टि के बाद गुरुवर को एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की और परिवादी को 2 हजार रुपए रंग लगा कर दिए. उन्होंने बताया कि परिवादी की ओर से आरोपी सुरेंद्र कुमार को रिश्वत देने के बाद साथ खड़ी एसीबी की टीम को इशारा किया गया, जिस पर टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली.

पुरोहित ने बताया कि तलाशी में आरोपी की जेब से 2 हजार रुपए बरामद किए गए. एसीबी टीम की ओर से मौके पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को एसीबी कार्यालय लाया गया, जहां पर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Intro:जैसलमेर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत संविदाकर्मी को आज एसीबी की टीम ने ₹2000 की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी जैसलमेर के डीएसपी अनिल पुरोहित के नेतृत्व में हुई ट्रैप कार्रवाई में चिकित्सा विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत ब्लॉक डीईओ देवीसिंह भाटी ने शिकायत की थी कि कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के पद पर संविदा पर कार्य कर रहे सुरेंद्र कुमार ने उनके पिछले 4 माह की प्रोत्साहन राशि ₹8000 के भुगतान के लिए नोट पर हस्ताक्षर करने के एवज में ₹500 प्रति माह के हिसाब से 4 माह के लिए ₹2000 की रिश्वत की मांग की है, जिस पर आज एसीबी द्वारा ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया गया.


Body:एसीबी जैसलमेर के डीएसपी अनिल पुरोहित ने बताया कि परिवादी द्वारा की गई शिकायत की पुष्टि के बाद आज एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई का आयोजन किया और परिवादी को ₹2000 रंग लगा कर दिए. परिवादी द्वारा आरोपी सुरेंद्र कुमार को रिश्वत देने के बाद साथ खड़ी ऐसे भी टीम को इशारा किया गया, जिस पर टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली जिसमें आरोपी की जेब से ₹2000 बरामद किए गए. एसीबी टीम द्वारा मौके पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को एसीबी कार्यालय लाया गया जहां पर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बाईट-1- अनिल पुरोहित, डीएसपी एसीबी जैसलमेर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.