ETV Bharat / state

राजस्थान में आज से मौसम रहेगा शुष्क, कई जिलों में छाया कोहरा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:38 AM IST

weather report rajasthan
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Report Rajasthan, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से 28 नवंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, जयपुर समेत कई जगहों पर बारिश भी हो रही है.

जयपुर. प्रदेश में मंगलवार से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है. मंगलवार अल सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भारी कोहरे के कारण चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ा. वहीं, प्रदेश में बारिश का मौसम होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी में तेजी हुई है.

राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में कई जगहों पर सोमवार को हल्की बारिश हुई थी. जयपुर के कई इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी. बारिश होने से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. ठंडी हवाओं से भी सर्दी तेज हो गई है. वहीं, घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, जयपुर समेत कई जगहों पर बारिश भी हो रही है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी. वातावरण में नमी होने से तापमान में भी गिरावट आएगी. दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.

प्रदेश में कुछ ऐसा रहा अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 22 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 17.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 23 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 23 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 21.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 21 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 21.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 24 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 22.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 20.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 25 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 23.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.

वहीं, जोधपुर में 23.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 21.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 18.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 21.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 20.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 25.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 23 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 24 डिग्री सेल्सियस, बारां में 23.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 23.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 23.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 24.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 18 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 21.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 25.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 25 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बढ़ेगी सर्दी : पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से 28 नवंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, कहीं पर कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान में गिरावट होने से आगामी दिनों में सर्दी में भी तेजी देखने को मिलेगी.

जयपुर समेत कई जगह हो रही बारिश : मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटो में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर में 29 मिमी दर्ज की गई है.

मंगलवार को भी राज्य के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. वायुमंडल के निचले स्तरों मे पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी की सप्लाई जारी है. तंत्र के असर से आज जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हल्के से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में आज भी हल्की बारिश होने और 29 नवंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी दो-तीन दिन राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान औसत से 4-8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने की संभावना है.

Last Updated :Nov 28, 2023, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.