ETV Bharat / state

अपराध करके जेल में किस तरह से VIP ट्रीटमेंट मिलता है, इसका उदाहरण AAP के नेता हैं : अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 10:05 PM IST

Union minister Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर का गहलोत सरकार पर निशाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. बुधवार को जयपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं. वहीं, श्रद्धा मर्डर केस को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत के बयान पर कांग्रेस को घेरा.

जयपुर. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बुधवार को राजधानी जयपुर पहुंचे, जहां जयपुर एयरपोर्ट पर (Union Minister Anurag Thakur in Jaipur) बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं और ढोल- नगाड़ों के साथ मंत्री का स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अत्याचार (Anurag Thakur Targets Gehlot Government)बढ़ रहे हैं. कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक मंत्री जेल में मसाज के मजे ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जयपुर में एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.

अनुराग ठाकुर का गहलोत सरकार पर निशाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा में भारतीय जनता पार्टी की विजय हुई और सरकारी बनी, उसी तरह हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. गुजरात चुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी दावे तो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी करती थी, लेकिन वहां पर सीट जीतना तो दूर जमानत ही जप्त हो गई. 403 सीट वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हर सीट पर जमानत जप्त हुई. उत्तराखंड में खाता भी नहीं खुल पाया.

पंजाब में आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री को (Controversies Over VIP Treatment to Satyendar Jain) भ्रष्टाचार के चलते 2 महीने बाद इस्तीफा देना पड़ा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का स्वास्थ्य मंत्री 6 महीने से जेल में बंद है. जेल में मजे और मसाज का आनंद उठा रहे हैं. आम आदमी पार्टी सत्ता का आनंद उठाती थी. भ्रष्टाचार करके जेल में जाकर आनंद कैसे उठाया जा सकता है और मजे और मसाज कैसे ली जाती है, यह उसका जीता जागता उदाहरण है. किसी को फाइव स्टार में भोजन की प्लेट ऐसी नहीं मिलती, जैसी उनको जेल में मिल रही है. यह अरविंद केजरीवाल का मॉडल है कि जेल में भी फाइव स्टार सुविधाएं मिलती हैं.

भ्रष्टाचार करने वालों को (Anurag Thakur on Arvind Kejriwal) अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं. मोहल्ला अस्पताल में अंदर तो कोई जाता नहीं है और बाहर पशुओं की भरमार लगी रहती है. जहां का शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में मुख्य आरोपी हो, उस पार्टी को गुजरात में कौन स्वीकार करेगा. गुजरात नंबर वन राज्य के रूप में दिखता है. दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं.

पढ़ें : श्रद्धा मर्डर केस पर बोले गहलोत- यह महज एक घटना, किसी धर्म विशेष को टारगेट कर राजनीति करना गलत

राजस्थान की जनता इन 4 वर्षों में यह सोच कर दुखी होती होगी कि क्या सोचकर वोट दिया था. दो बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई तो मान सकते हैं, लेकिन महिलाओं के प्रति अत्याचार दुराचार हो रहा है. कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. आए दिन राजस्थान से इस तरह की घटनाएं (Law and Order Under Ashok Gehlot Regime) सामने आती रहती हैं जो राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से अच्छा माना जाता था. वहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इसको राजनीतिक रूप देखकर किसी जाति, धर्म और संप्रदाय के साथ जोड़ा जाए तो यह मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सोच दर्शाती है कि बांटो और राज करो.

धर्मांतरण के मामलों को लेकर (Conversion in Rajasthan) अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य की सरकार को कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर चिंता जाहिर की है कि इस तरह के मामले देश के लिए लंबे समय तक के लिए ठीक नहीं है. इससे चुनौतियां खड़ी होंगी. आशा करता हूं कि राजस्थान की सरकार धर्मांतरण के मुद्दों पर उचित कार्रवाई करेगी.

केंद्र सरकार मीडिया कानूनों में सुधार की कर रही तैयारी : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही देश में समाचार पत्र पंजीयन की सम्पूर्ण व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. केन्द्र सरकार मीडिया संबंधी कानूनों में सुधार की तैयारी भी कर रही है. उन्होंने डिजिटल मीडिया की प्रासंगिकता की चर्चा करते हुए कहा कि इसके विभिन्न पहलुओं पर समग्रता से विचार किया जा रहा है. मीडिया के लिए बने अंग्रेजों के कानूनों को जल्द खत्म किया जाएगा. डिजिटल मीडिया अवसर देता है, लेकिन चुनौतियां भी हैं. आज अखबार की खबर का अपना ही महत्व है. डिजिटल मीडिया स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम करता है.

Last Updated :Nov 23, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.