ETV Bharat / state

पेपर लीक का दंश झेल रहे राजस्थान के लाखों युवा बेरोजगार, अब तक इतनी परीक्षाएं हो चुकी हैं रद्द

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 8:29 AM IST

youth of Rajasthan troubled by paper leak
youth of Rajasthan troubled by paper leak

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाएं सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं. शनिवार को सेकेंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा से जुड़ा पेपर लीक का मामला सामने आया. पेपर लीक की यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले करीब 1 दर्जन परीक्षाएं पेपर लीक के कारण रद्द (youth of Rajasthan troubled by paper leak) हो चुकी हैं जिससे प्रदेश के युवा परेशान हैं.

पेपर लीक से युवा परेशान

जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सिलसिला जारी है. इस बार सेकेंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लीक हुआ. राजस्थान सरकार ने पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही निरस्त कर दिया. जिसके बाद न सिर्फ परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों में आक्रोश है, बल्कि प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य मंत्री जाहिदा खान के सरकारी आवास का घेराव किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी जाहिदा खान के घर के बाहर धरना देते हुए सोमवार से प्रत्येक जिला स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. वहीं आरएलपी ने भी राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर राज्य सरकार का विरोध जताया.

आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती की शनिवार को होने वाली सामान्य ज्ञान (GK) की परीक्षा को निरस्त कर दिया. इस सम्बंध में पुलिस और एसओजी जांच उदयपुर के साथ जालोर और जयपुर में भी छापेमारी कर रही है. इस बीच बेरोजगार युवाओं से लेकर छात्र संगठन तक सभी प्रदेश में हो रहे पेपर लीक के बढ़ते मामलों के विरोध में शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के आवास का घेराव करने पहुंचे. यहां बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने कहा कि पेपर लीक के बढ़ते मामलों से युवा बेरोजगारों की आर्थिक और मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. पेपर लीक के प्रकरणों को रोकने के लिए कानून बना हुआ है, बावजूद इसके अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही. अब मौका है कि राज्य सरकार तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए एक्शन ले.

पढ़ें. पेपर लीक से अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, जांच रिपोर्ट के बाद तय होगी परीक्षा की अगली तारीख

ये पेपर लीक के चलते ये भर्तियां हुई रद्द

• लाइब्रेरियन भर्ती 2018 - दिसंबर 2019 में भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द.

• जेईएन सिविल डिग्री 2018 - दिसंबर 2020 में परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द.

• रीट लेवल-2 2021 - सितंबर 2021 में हुई इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, करीब 4 महीने बाद हुआ रद्द.

• कांस्टेबल भर्ती 2018 - मार्च 2018 को परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द.

• कांस्टेबल भर्ती 2022 - मई 2022 में दूसरी पारी का पेपर लीक, पेपर रद्द कर दोबारा हुई परीक्षा.

• हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती - मार्च 2022 में भर्ती परीक्षा पेपर लीक, परीक्षा रद्द.

• एसआई भर्ती 2022 - पेपर लीक के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार, परीक्षा रद्द नहीं हुई.

• मेडिकल ऑफिसर 2021 - पहले दो बार परीक्षा ऑनलाइन हुई, गड़बड़ी के चलते बाद में कराई गई ऑफलाइन परीक्षा.

• सीएचओ भर्ती 2022 - भर्ती होने के बाद पेपर लीक को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज.

• वनरक्षक भर्ती 2020 - एक पारी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, परीक्षा रद्द, दोबारा हुई परीक्षा.

• बिजली विभाग टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 - छह केंद्रों पर परीक्षा हुई रद्द.

• सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 - सामान्य ज्ञान का पेपर लीक, परीक्षा रद्द.

उपेन बोले- अब आरपीएससी के पेपर लीक होना आम बात
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बीते 4 साल में करीब एक दर्जन पेपर लीक हो चुके हैं. जिसकी वजह से युवा अवसाद में जा रहा है. राजस्थान में आरपीएससी के पेपर लीक होना एक आम बात हो चुकी है. लेकिन पेपर माफिया नेताओं की पनाह में काम कर रहे हैं, हर बार वो बच जाते हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आगामी दिनों में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा समान पात्रता परीक्षा जैसी बड़ी परीक्षाओं के आयोजन होने हैं. यही स्थिति बनी रही तो क्या ये परीक्षाएं सुरक्षित रह पाएंगी? उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल पेपर लीक करने वाले अपराधियों को जेल में डाला जाए और नए कानून के तहत कार्रवाई की जाए. अन्यथा आगामी दिनों में इन पेपर लीक की वजह से कांग्रेस वीक हो जाएगी.

पढ़ें. राजस्थान में फिर पेपर लीक: शिक्षक भर्ती परीक्षा की पहली पारी का पेपर निरस्त...49 गिरफ्तार, 29 जनवरी को दोबार होगी परीक्षा

कंडक्टर जैसे टिकट बांंटता है वैसे पेपर आउट कर बांटे जा रहे: एबीवीपी
जाहिदा खान के घर का घेराव करने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुशयार मीणा ने कहा कि प्रदेश में लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही हैं. बस में जिस तरह कंडक्टर टिकट बांटता है उसी तरह पैसे लेकर पेपर बांटे जा रहे हैं. ये राजस्थान के इतिहास में काला अध्याय है. पूर्व में हुए पेपर लीक के मामलों में यदि दोषियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की गई होती, तो यह दिन देखने को नहीं मिलता.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल जारोली अगर जेल में होता तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती. इस तरह के लोगों को सरकार ने फ्री छोड़ रखा है जो ये दर्शाता है कि राजस्थान में जंगलराज है. कानून का राज नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब सोमवार से सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा.

ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक के प्रकरणों से स्पष्ट है कि अपराधियों में सरकार का खौफ नहीं है. अब जरूरत है कि पेपर लीक के प्रकरणों पर रोक लगाने के लिए फास्टट्रैक न्यायालय का गठन करके 10 दिन में सजा का प्रावधान तय किया जाए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी भर्तियों में पेपर लीक हो जाते हैं और छोटी भर्तियों को सरकार ने मेरिट बेस पर कर रखा है. जिसमें खुले तौर पर फर्जीवाड़ा होता है ऐसी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार सख्त से सख्त कदम उठाएं, अन्यथा सरकार को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा.

उदयपुर में गोगुंदा- पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी की गई थी. जालोर से आ रही लोक परिवहन की एक बस में पुलिस ने चेकिंग की. जिसमें कुछ अभ्यर्थी और एक्सपर्ट मौजूद थे. जिसकी जानकारी आरपीएससी को दी गई. अभ्यर्थियों के पास से मिला प्रश्न पत्र, शनिवार को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र से मैच हो गया. मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई है. मामले की जांच की जा रही है कि ये प्रश्न पत्र कहां से आया. फिलहाल, पेपर निरस्त कर दिया गया है. हालांकि हजारों परीक्षार्थियों को ये सूचना परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर मिली.

Last Updated :Dec 25, 2022, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.