ETV Bharat / state

पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे से पहले जयपुर में सघन स्वच्छता अभियान

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 1:55 PM IST

स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान

Swachh Bharat Mission, पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे से पहले जयपुर में शनिवार को सघन स्वच्छता अभियान अभियान की शुरुआत की गई. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने झाड़ू थाम इसकी शुरुआत की.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. राजधानी जयपुर में देश के सभी राज्यों के पुलिस मुखिया और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की 5 से 7 जनवरी को कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शिरकत करेंगे. इस राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर सभी डिपार्टमेंट जुट गए हैं. वहीं, जयपुर को स्वच्छ बनाने और जयपुर से स्वच्छ भारत का संदेश पूरे देश में जाए, इस उद्देश्य से शनिवार को सघन सफाई अभियान की शुरुआत की गई है.

जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होने वाली डीजी और केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों की कॉन्फ्रेंस से पहले जयपुर को साफ सुथरा बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मानसरोवर सिटी पार्क से सघन सफाई अभियान की शुरुआत की. उन्होंने खुद हाथ में झाड़ू थाम सड़कों पर सफाई की. इस दौरान बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी सपना संजोते हैं, वो मुख्य धारा मिलने का काम करते हैं और अंतिम छोर तक उस अभियान को पहुंचाने का काम करते हैं.

पढ़ें : राजस्थान की इकोनॉमी पहुंचेगी 350 बिलियन डॉलर तक, खुलेंगे तरक्की के अवसर : अर्जुन राम मेघवाल

ऐसे में उन्होंने अपील की कि इस सघन स्वच्छता अभियान से सभी जुड़कर काम करते हुए जयपुर को स्वच्छ बनाकर मिसाल कायम करें. वहीं, इस दौरान मौजूद रहे डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट ने कहा कि
प्रधानमंत्री का स्वच्छता को लेकर बड़ा आग्रह है. पीएम मोदी ने स्वच्छता को लेकर लाल किले से घोषणा की थी और तभी से ये एक आंदोलन बन गया और आज पूरे भारत में लोगों का स्वच्छता के प्रति रुझान बढ़ा है. उसका शुभ परिणाम हेल्थ, आर्थिक गतिविधि, पर्यटन के क्षेत्र में इसका शुभ परिणाम देखने को मिलता है.

उन्होंने बताया कि 5 से 7 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में रहेंगे. ऐसे में सामाजिक, धार्मिक संगठन और भारतीय जनता पार्टी ने सघन सफाई अभियान शुरू करने का संकल्प लिया. उसमें जयपुर का हेरिटेज निगम, ग्रेटर निगम, हाउसिंग बोर्ड, पीडीडब्ल्यूडी, जेडीए, पीएचईडी, जेवीवीएनएल सभी साथ आकर काम कर रहे हैं. इस अभियान की उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर में विधिवत रूप से शुरुआत की है. कोशिश यही रहेगी कि इस अभियान के तहत कोई भी गली-मोहल्ला अछूता नहीं रहेगा.

Last Updated :Dec 30, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.