ETV Bharat / state

सरकार प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान का आंकलन करा जल्द दे मुआवजा : सीपी जोशी

author img

By

Published : May 26, 2023, 1:25 PM IST

Updated : May 26, 2023, 2:45 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

गुरुवार देर रात को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तूफान से जनधन और पशुधन की हानि हुई है . प्राकृतिक आपदा से हुए इस नुकसान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को बयान जारी कर गहलोत सरकार से जल्द नुकसान का आकलन करवा कर प्रदेश की जनता को राहत देने की मांग की है .

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और आंधी तूफान की वजह से पशुधन और जनधन की हानि हुई है. कई हिस्सों में लोगों के मकान ढहने से लोग बेघर हो गए तो कई लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं इस प्राकृतिक आपदा में पधुओं की भी मौत हुई है. आसमानी आफत से हुए जनता के नुकसान की भरपाई के लिए अब बीजेपी ने गहलोत सरकार के सामने जल्द नुकसान का आंकलन करवा कर मुआवजा देने की मांग रखी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इस आपदा से जो नुकसान प्रदेश की जनता को उठाना पड़ा है, उसका सरकार जल्द आंकलन कराएं और लोगों को राहत मुहैया कराए. अध्यक्ष जोशी ने कहा कि संकट की घड़ी में बीजेपी इन सभी प्रभावित लोगों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है.

सरकार जल्द कराए आंकलन : सीपी जोशी ने कहा कि जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में आए आंधी तूफान और बारिश से प्रदेश की जनता को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार की नींद अभी तक नहीं खुली है. प्राक्रतिक आपदा से कई लोगों की जान चली गई, फसल और पशुधन का नुकसान हुआ है. भाजपा गहलोत सरकार से मांग करती हैं कि राष्ट्रीय आपदा राहत का पैसा भारत सरकार से आता है और राज्य आपदा राहत का 75% पैसा भी भारत सरकार ही देती है. उसी कोष से तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की जाए. जोशी ने कहा कि जब आपदा राहत कोष में हजारों करोड़ो रुपए प्राकृतिक आपदा में राहत देने के लिए रखे हुए हैं तो उनको सरकार देने से पीछे क्यों हट रही है. आसमानी आफत में कई लोगों की जान चली गई,पशुधन को नुकसान पहुंचा है. किसानों की सब्जी की फसलें खराब हो गई फिर भी सरकार राहत की घोषणा नहीं कर रही है. सरकार को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से नुकसान का आंकलन करवा कर मुआवजा दें.

सही गिरदावरी के दे आदेश : सीपी जोशी ने कहा कि सरकार के साढ़े 4 वर्षों में फसल खराबे की गिरदावरी के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया है. इस सरकार में गिरदावरी हुई जरूर लेकिन उस गिरदावरी में सिर्फ 30% से ही कम का नुकसान दिखाया गया. सरकार के आदेश पर इस तरह से किसानों के साथ जो छलावा हुआ है जो ठीक नहीं है. अगर सरकार सही तरीके से नुकसान का आकलन करवाती तो प्रदेश के कई किसानों को राहत मिलता. लेकिन सरकार को लगता था कि अगर 30 फ़ीसदी से ऊपर की नुकसान दिखाया जाएगा तो सरकार को मुआवजा देनी पड़ेगा. जोशी ने कहा कि हमारी गहलोत सरकार से मांग है कि तत्काल प्रभाव से सही तरीके से नुकसान का आंकलन करवा कर पीड़ितों को राहत देने का काम करें.

पढ़ें आंधी तूफान से टोंक में 9, धौलपुर और जयपुर में 1-1 की मौत

तत्काल मुआवज़ा दे सरकार : उधर बीजेपी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कल प्रदेश के अंदर आए तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सिर्फ़ पशुओं की हानि नहीं हुई है बल्कि जनहानि भी हुई है और प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई नुक़सान ज़रूर हुआ है चाहे दीवार गिरने के मामले हो, चाहे टिन शेड गिरने के मामले हो या वृक्ष गिरने के मामले हो, प्रदेश के अंदर भयंकर नुक़सान हुआ है . सरकार यदि संवेदनशील है तो तत्काल सर्वे करवाकर मुआवज़े की घोषणा करें और जनता को राहत पहुँचाने का काम करे . भारतीय जनता पार्टी माँग करती है कि सरकार ने पहले भी प्रदेश में किसान वर्ग को ओलावृष्टि ओर शीत लहर की वजह से काफ़ी नुक़सान हुआ था जिसकी सरकार ने गिरदावरी नहीं करवाकर कोढ़ में खाज करने का काम किया है और किसानों को राहत प्रदान करने में काम नहीं किया और कल की घटना के उपरांत प्रदेश के कई लोग हताहत हुए हैं, पशु हानि हुई है इसलिए तत्काल सरकार सर्वे करवाकर मुआवज़ा राशि देने का काम करें .

दो दिन से हो रही बारिश : बता दें कि प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में पिछले 2 दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से किसानों की सब्जी की फसल खराब हो गई है. इतना ही नहीं कई जिलों में तो आंधी और तूफान भी आया है. गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश की वजह से पशुधन जनधन की हानि हुई है.

Last Updated :May 26, 2023, 2:45 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.