ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड : दोनों शूटर्स समेत तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:20 PM IST

Gogamedi Murder Case
आरोपियों को 7 दिन का पुलिस रिमांड

Gogamedi Murder Case, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सोमवार को दोनों शूटर्स समेत तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिाया. इस घटना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं.

जयपुर. गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार दोनों शूटर्स समेत तीनों आरोपियों को सोमवार सुबह मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया, जहां से तीनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम सिंह को सोमवार अल सुबह गांधीनगर स्थित मजिस्ट्रेट की आवास पर पेश किया गया. आरोपी रामवीर को रविवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था. शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की थी. उधम सिंह ने फरारी के दौरान शूटर्स की मदद की थी. रिमांड पर लेकर अब पुलिस आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.

रोहित राठौड़ की सुखदेव गोगामेड़ी से थी दुश्मनी : जानकारी के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में आरोपी कई बड़े खुलासे कर रहे हैं. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रोहित राठौड़ का पॉक्सो एक्ट मामले में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने समझौता नहीं होने दिया था. इसलिए रोहित राठौड़ की सुखदेव गोगामेड़ी से दुश्मनी हो गई थी. रोहित राठौड़ वारदात से कुछ दिन पहले ही नितिन फौजी से मिला था.

पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, जयपुर में 17 गोलियां मारकर ली थी जान

पूछताछ में दोनों शूटर्स ने बताया कि वह पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे. मर्डर से थोड़े से दिन पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी. रोहित गोदारा गैंग के खास वीरेंद्र चारण ने नितिन फौजी को गैंग जॉइन करवाई थी. फर्जी पासपोर्ट बनाकर नितिन फौजी और उसकी पत्नी को विदेश भेजने की भी प्लानिंग थी. रोहित सिंह राठौड़ ने पुलिस को बताया है कि पॉक्सो एक्ट के एक मामले में समझौता हो रहा था, लेकिन सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने बीच में आकर समझौता नहीं होने दिया, जिसकी वजह से दुश्मनी हो गई थी.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को अक्टूबर में मारने की थी प्लानिंग : इस पूरे मामले का सूत्रधार वीरेंद्र चारण बताया जा रहा है. जेल में बंद भवानी उर्फ रोनी के जरिए नितिन फौजी रोहित गोदारा गैंग के टच में आया था. बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को अक्टूबर में मारने की प्लानिंग बनाई थी, लेकिन आचार संहिता की वजह से वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. पुलिस ने भवानी उर्फ रोनी, राहुल और सुमित को भी भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है, जिनसे भी पूछताछ की जाएगी. भवानी उर्फ रोनी नितिन फौजी का दोस्त है. इसी ने वीरेंद्र चारण के जरिए गैंग जॉइन करवाई थी. सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने के बाद रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को खर्चे के लिए 50-50 हजार रुपये भी दिए गए थे.

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में दोनों शूटर्स समेत अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. बीते शनिवार देर रात को गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की थी. साथ ही शूटर्स को सहयोग करने वाले उधम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों को होटल कमल पैलेस सेक्टर 22ए चंडीगढ़ से पकड़ा गया. पूछताछ के बाद श्याम नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शूटर्स को जयपुर में सहयोग करने वाले आरोपीय रामवीर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों शूटर्स समेत अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

28 नवंबर को जयपुर आया था नितिन फौजी : भवानी सिंह उर्फ रोनी पहले से रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के संपर्क में था. भवानी सिंह ने रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण से नितिन फौजी की मोबाइल पर बात करवाई थी. उसे जयपुर में एक व्यक्ति को मारने के लिए तैयार किया गया था. भवानी सिंह ने 28 नवंबर को नितिन फौजी को टैक्सी से जयपुर भिजवाया था.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम : 5 दिसंबर को नितिन फौजी अजमेर रोड पर रोहित राठौड़ से मिला था. दोनों को नवीन शेखावत स्कॉर्पियो कार में बैठाकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मकान पर ले गया था. गोगामेड़ी के घर जाकर बातचीत के दौरान दोनों शूटर्स ने अंधाधुंध फायरिंग करके सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और नवीन सिंह शेखावत की हत्या कर दी थी. वहीं, तीसरे व्यक्ति अजीत सिंह को फायरिंग करके घायल कर दिया. नितिन फौजी के पास एक जिगाना पिस्टल और एक मैगजीन थी, जिसमें 20 राउंड थे. इसके अलावा दूसरी पिस्टल में 30 और उसकी एक मैगजीन में 15 राउंड गोली थी.

Last Updated :Dec 11, 2023, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.