ETV Bharat / state

Gogamedi Murder Case : मुख्यसचिव ने बुलाई एसपी-कलेक्टर की बैठक, वसुंधरा ने की उच्च अधिकारियों से बात

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 8:21 AM IST

Gogamedi Murder Case
मुख्यसचिव ने बुलाई एसपी-कलेक्टर की बैठक

Rajput Karni Sena Chief Murder, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार को कलेक्टर-एसपी की अहम बैठक बुलाई है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है.

जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश भर में राजपूत समाज में आक्रोश है. इस आक्रोश के बीच बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है. राजस्थान बंद और जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आज सुबह 11:00 बजे प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की अहम बैठक बुलाई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और ADG क्राइम दिनेश एमएन से बात कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है.

राजे ने की कमिश्नर और ADG से बात : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घोर निंदा की और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की. राजे ने गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश और जयपुर में उपजे हालातों को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और ADG क्राइम दिनेश एमएन से बात की और कहा कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान बंद का आह्वान

कलेक्टर-एसपी की बैठक : वहीं, गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सीएस उषा शर्मा ने मंगलवार देर रात सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक ली. बैठक में गृह प्रमुख सचिव आनंद कुमार, डीजीपी उमेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने बैठक में अधिकारियों से प्रदेश में कानून-व्यवस्ता बनाए रखने को लेकर निर्देश दीए. वहीं, राजपूत समाज के बंद के आह्वान के बीच मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की आवश्यक बैठक बुलाई है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक में की प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर निर्देश देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.