ETV Bharat / bharat

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान बंद का आह्वान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 6:24 AM IST

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच राजपूत समाज ने मिलकर बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड

जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज ने बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है. लोग मेट्रो मास अस्पताल के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. राजपूत सभा के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने बताया कि राजपूत समाज के नेताओं ने मिलकर राजस्थान बंद की घोषणा की है. राजस्थान बंद के ऐलान के बाद जयपुर व्यापार मंडल ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का भी निर्णय लिया है. साथ ही स्कूली छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्कूल शिक्षा परिवार ने भी बुधवार को बंद के समर्थन में स्कूल बंद रखने की अपील की है.

कई जगह बंद का आह्वान : बता दें श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

  • #जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से जुड़े मामले में डीजीपी श्री उमेश मिश्रा ने की धैर्य बनाए रखने की अपील।

    उन्होंने कहा- पुलिस टीमें जुटी हैं, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार।

    उनके खिलाफ होगी कठोर विधिक कार्रवाई।#RajasthanPolice@jaipur_police pic.twitter.com/mlHGgXbfVq

    — Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत 2 की दिनदहाड़े हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में लोगों में आक्रोश है. इस घटना के बाद जोधपुर, कुचामन, जैसलमेर, कोटा, बूंदी समेत कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उदयपुर, बूंदी, जोधपुर, जैसलमेर, सिरोही और कुचामन में बंद का आह्वान किया गया है.

पढ़ें. कोटा संभाग में गोगामेड़ी की हत्या को लेकर प्रदर्शन, हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बंद : जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े की गई हत्या के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लॉरेंस बिश्नोई, #जयपुर और #राजस्थान बंद# सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ट्रेंड कर रहा है. वहीं राजपूत समाज के अलग-अलग संगठनों ने गोगामेड़ी की हत्या पर संवेदना जताते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें. गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राज्य में कई जगह प्रदर्शन, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बूंदी, सिरोही और कुचामन में किया बंद का आह्वान

राजपूत सभा के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने इस घटना को दुखद बताते हुए सर्वसमाज से जयपुर बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी संवाद किया गया है. साथ ही पुलिस की बजाय पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के वर्तमान मजिस्ट्रेट से कराने, परिवार की सुरक्षा और गवाह की पुख्ता सुरक्षा की मांग की है.

Last Updated : Dec 6, 2023, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.