ETV Bharat / state

एक्शन में भजनलाल सरकार : 4 आईएएस APO, RAS योगेश श्रीवास्तव बने सीएम के OSD

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 9:51 PM IST

RAS Yogesh Srivastava Bhajanlal Sharma OSD
RAS Yogesh Srivastava Bhajanlal Sharma OSD

प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर शनिवार को 4 आईएएस अधिकारियों को APO किया गया है, जबकि एक RAS को मुख्यमंत्री का OSD नियुक्त किया गया है.

जयपुर. प्रदेश में भजनलाल सरकार अब एक्शन में आने लगी है. शुक्रवार को कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय के बाद में अब ब्यूरोक्रेसी में बदलाव शुरू हो गया है. सबसे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त पूर्ववर्ती सरकार के आईएएस अफसर का बदला हुआ है. कार्मिक विभाग ने चार आईएएस अधिकारियों को जो मुख्यमंत्री कार्यालय के मुख्य पदों पर नियुक्त थे, उन्हें APO कर दिया है. वहीं, एक RAS को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया है.

इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, सचिव गौरव गोयल, आरती डोगरा, विशिष्ट सचिव राजन विशाल को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है, यानी APO कर दिया है. यह चारों अधिकारी पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री के साथ अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे. प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही यह बड़ा बदलाव हुआ है, जबकि RAS योगेश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री का OSD नियुक्त किया गया है. राजस्थान लौटते ही योगेश श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले श्रीवास्तव लोकसभा में उपसचिव पर कार्यरत थे. दिल्ली से लौटते ही योगेश श्रीवास्तव को APO किया गया था.

पढे़ं. आईएएस टी रविकांत बने मुख्यमंत्री के अस्थाई प्रमुख सचिव , दो संयुक्त सचिव भी बनाए गए

इनकी हो चुकी पहले नियुक्ति : बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी की टीम बदलाव शुरू हो गया था. तीन आईएएस अफसरों को अस्थायी तौर पर नियुक्त कर दी गई थी, जिसमे वरिष्ठ आईएएस टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही आईएएस आनंदी सचिव और और सौम्या झा को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया था.

दो आरएएस को मिली ये जिम्मेदार : वहीं, आरएएस गोपाल सिंह को डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है तो आरएएस सावन कुमार चायल को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का विशिष्ट सहायक बनाया गया.

Last Updated :Dec 16, 2023, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.