Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने थामा आरएलपी का दामन

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने थामा आरएलपी का दामन
राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर और गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया सिंह मेघवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम लिया है. शनिवार को आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने प्रिया सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर और राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर और अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया सिंह मेघवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम लिया है. अब प्रिया सिंह चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगी. आरएलपी सुप्रीमो हुनमान बेनीवाल ने प्रिया सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान का प्रत्येक वर्ग नई उम्मीद के साथ आरएलपी परिवार से जुड़ रहा है. वहीं प्रिया सिंह ने कहा कि अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई मन नहीं है, लेकिन पार्टी का जो आदेश होगा उसके अनुसार काम करेंगे.
एक फैसले से हुई प्रभावित: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थामने के बाद प्रिया सिंह मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में एक उम्मीद की नई किरण लेकर आई है. पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जिस तरह से दो दिन पहले छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों के साथ राजधानी जयपुर में बड़ी सभा की और उसमें युवाओं के हक के लिए सचिवालय घेराव का भी निर्णय लिया. उससे मैं प्रभावित हुई. मुझे लगा कि एक नेता इसी तरह का होना चाहिए जो 15 मिनट में कोई बड़ा फैसला ले और उसके फैसले के आगे सरकार को भी झुकने पर मजबूर कर दे. हनुमान बेनीवाल की लीडरशिप और उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा है.
चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रिया सिंह ने कहा कि अभी इस बारे में उन्होंने कुछ सोचा नहीं है, पार्टी को ज्वाइन किया है. संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा उसके अनुसार काम करेंगे. अगर पार्टी कहेगी कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश भर में प्रचार-प्रसार करना है तो वह करूंगी और अगर पार्टी को लगेगा कि मुझे किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए तो मैं चुनाव लडूंगी. अभी प्रदेश में जिस तरह से युवाओं के साथ कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों मिलकर छलावा कर रही है, उसके खिलाफ एक माहौल तैयार करना है . युवाओं को अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जोड़ना है. बता दें कि दो दिन पहले छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग के साथ जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई आरएलपी की हुंकार रैली में भी प्रिया सिंह मंच को साझा किया था.
कौन है प्रिया सिंह: बता दें कि प्रिया सिंह राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं और 2018 से 2020 तक लगातार तीन बार मिसेज राजस्थान रही हैं. पिछले साल प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड में हुई 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर राजस्थान का ही नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन किया था. प्रिया के बिकनी फोटो को लेकर सवाल उठाये गए थे जिसका उन्होंने पूरी मजबूती के साथ सामना किया था और आलोचकों को अपनी प्रतिभा के दम पर जवाब दिया था.
