ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: फिर से बरसात का दौर सक्रिय होने के आसार, इन जिलों में बरसेंगे मेघ

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:36 PM IST

Rajasthan Weather Update: Yellow alert for 18 and 19 August in Rajasthan
Rajasthan Weather Update: फिर से बरसात का दौर सक्रिय होने के आसार, इन जिलों में बरसेंगे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. विभाग ने 18 और 19 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

जयपुर. बुधवार को राजधानी समेत आसपास के इलाकों में मौसम में तब्दीली देखने को मिली. इस दौरान बूंदाबांदी के बीच बादल शहर को अपनी आगोश में लेते हुए नजर आए. मौसम विभाग के मुताबिक बरसात का यह दूसरा दौर पूरे प्रदेश पर मेहरबान रहेगा. अब तक सुखे रहे पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान पर इस बरसात की मेहरबानी नजर आएगी. विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 18 और 19 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज होगी.

18 अगस्त से बदलेगा मौसम का अंदाज: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसकी वजह से 18 अगस्त से राजस्थान में मौसम अपना असर दिखाना शुरू कर देगा. इस बार भी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने के आसार है. पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा. ऐसे में जोधपुर और बीकानेर संभाग में जमकर बरसात होने से अभी तक मुरझाए लोगों के चेहरे खिलेंगे. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में 18 अगस्त को भारी, वहीं उदयपुर, प्रतापगढ़ के अलावा झालावाड़, कोटा, बारां, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, पाली जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें: Weather Update: इस राज्य में भारी बारिश की संभावना, जानें आपके शहर के लिए क्या है IMD का अनुमान

अभी यह है हाल-ए-मौसम: वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर (हिमालय की ओर) बनी हुई है और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कमजोर मानसून जारी है. पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश गोविंदगढ़, अलवर में 43mm दर्ज की गई है. फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और एक बार फिर उमस लोगों को बेहाल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.