ETV Bharat / state

Rajasthan weather update : प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 की मौत

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 2:45 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मौसम विभाग जयपुर केंद्र ने शुक्रवार आज प्रदेश के जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, कोटा, करौली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी और भीलवाड़ा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर. प्रदेश में मानसून अपने दूसरे चरण में दाखिल हो चुका है. इस बीच मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 7 जुलाई को प्रदेश के जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, कोटा, करौली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी और भीलवाड़ा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं कल यानी शनिवार 8 जुलाई को राजस्थान के 7 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर और डूंगरपुर शामिल है.

इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के करौली जिले के श्री महावीरजी में 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 हफ्ते तक मानसून पूरी तरह से मेहरबान होगा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक इस दौरान सामान्य से ज्यादा बरसात होगी. पूर्वानुमान के मुताबिक हाल में मध्य पाकिस्तान पर एक साइक्लोन सिस्टम बना हुआ है, वही मानसून की ट्रफ लाइन कोटा, बीकानेर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होते हुए गुजर रही है, जिससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात होगी.

प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, धौलपुर, भरतपुर में सावधान रहने की हिदायत दी है. इन जगहों पर मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, झुंझुनूं, कोटा, नागौर, जोधपुर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली, दौसा, झालावाड़, सीकर, बारां में किया येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है.

पढ़ें Rajasthan Weather Forecast : प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, जानिए कहां कहां हुई बारिश

प्रदेश के इन इलाकों में लोग हुए परेशान : सीकर में कल तेज बारिश के कारण बिल्डिंग की दीवार गिर गई थी. इसमें 6 बाइक और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. सीकर के नवलगढ़ रोड पर तीन फीट तक पानी भरने से वहां से आने-जाने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. वहीं पिपराली रोड पर भी वाहन चालकों को भारी परेशानी के बीच राह गुजर करनी पड़ी. जयपुर के सांभर कस्बे में 93MM बारिश से कस्बे में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया. वहीं दूदू के पास छापरवाड़ा में भी 105MM बारिश हुई. इसी तरह नरैना में 70, फुलेरा में 65 और किशनगढ़-रेनवाल में 31MM बारिश दर्ज हुई. जयपुर में आज सुबह से मौसम साफ है, लेकिन मौसम विभाग ने आज भी यहां तेज बारिश होने का अनुमान बताया है. जैसलमेर में आमजन ने बारिश का जमकर लुफ्त उठाया. वहीं शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. जिससे सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. उधर बाड़मेर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. फागलिया क्षेत्र के पिरों की ढाणी गांव में 35 वर्षीय नवाज अली की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. उधर भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके के खेमरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई. भैंस चराने के दौरान महिला पर बिजली गिरी थी.

गुरुवार को जमकर बरसे में मेघ : गुरुवार को प्रदेश में हुई बरसात के दौरान करौली के महावीरजी और जयपुर के छापरवाड़ा में 4 इंच से ज्यादा बरसात हुई. फिर से सक्रिय मानसून का असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में देखने को मिला. जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई. उधर बारिश के साथ चली तेज हवाओं से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगाें को राहत मिली. इससे पश्चिमी राजस्थान के जिलों के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 7 जिलों में भारी श्रीमहावीरजी में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. महावीरजी के अलावा नादौती, टोडाभीम में भी अच्छी बरसात हुई. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, पाली बेल्ट में भी कई जगह अच्छी बारिश हुई. पाली के तखतगढ़ में 56, देसूरी में 46, जोधपुर के जंवर में 61, कुड़ी भगतासनी में 31MM बरसात दर्ज हुई.

जयपुर के छापरवाड़ा, सांभर में तेज बारिश : राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कल अच्छी बारिश हुई। करौली के अलावा पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, सवाई माधोपुर और दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर जिलों में भी 25 से लेकर 75MM तक बरसात हुई. जैसलमेर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मेघ जमकर बरसे. डूंगरपुर जिले के चिखली क्षेत्र में 2 इंच बारिश हुई, वहीं डूंगरपुर में डेढ़ इंच, ओबरी और वैंजा में एक -एक इंच बारिश हुई.

Last Updated :Jul 7, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.