ETV Bharat / state

Top @ 5 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 5:06 PM IST

Rajasthan top 10 news, today 07 December 2022
Rajasthan top 10 news, today 07 December 2022

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

फिर चर्चा में आया आपत्तिजनक वायरल वीडियो...राजस्थान भाजपा ने मंत्री को बर्खास्त करने की CM गहलोत से की मांग

राजस्थान भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए (Rajasthan BJP on Viral Video) एक वीडियो क्लिप के साथ गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट में पार्टी ने लिखा है कि आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या वोट बैंक के लालच में छोड़ देंगे'. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

हनुमानगढ़ में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

हनुमानगढ़ जिले के नोहर में आपसी झगड़े के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर (Youth kills Brother in Hanumangarh) हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही आरोपी को राउंडअप कर लिया है.

REET 2022 Exam : अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रीट परीक्षा 2022 के प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अप्लोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

अलवर पहुंचे डीजीपी उमेश मिश्रा, क्राइम के हालात का लिया जायजा...दिए दिशा-निर्देश

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा बुधवार को अलवर (Rajasthan DGP Umesh Mishra reached Alwar) पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेहतर व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए.

कार्तिक भील हत्याकांड : 6 दिन से धरना जारी, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

सिरोही में मारपीट के चलते कार्तिक भील की मौत के मामले में 6 दिनों से परिजन और समाज के लोगों (Kartik Bhil murder case) का धरना-प्रदर्शन जारी है. कलेक्ट्रेट के बाहर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस जाप्ते के साथ जोधपुर से QRT बटालियन को बुलाया है.

Exclusive : कोई आंदोलनजीवी कहे तो बुरा नहीं लगता, भारत का उदय भी आंदोलन से हुआ था - योगेंद्र यादव

भारत जोड़ो यात्रा में स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव भी हैं. उन्होंने इस पूरी यात्रा को ही एक आंदोलन बताया है, साथ ही कहा कि देश में जब भी आंदोलन हुए हैं, तो बदलाव नजर आया है. भारत का उदय भी आंदोलन से ही हुआ था. ऐसे में अगर उन्हें कोई आंदोलनजीवी कहे तो उन्हें बुरा नहीं लगता है. यह एक सम्मान जैसी बात है.

विधानसभा चुनाव पर राज्यमंत्री गर्ग का बयान, कहा - जाति नहीं, 36 कौम के आधार पर लड़ेंगे चुनाव

भरतपुर में 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह पर राष्ट्रीय लोक दल (Jayant Chaudhary Jansabha in Bharatpur) प्रमुख जयंत चौधरी भरतपुर में जनसभा करेंगे. इसको लेकर राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी तैयारियों में जुटे हैं. इस दौरान आरएलडी और कांग्रेस को 36 कौम की पार्टी बताते हुए गर्ग ने अगले विधानसभा चुनाव में जाति बहुल्य के आधार पर चुनाव लड़ने की बातों से साफ इनकार किया है.

जोधपुर: 16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी मामला, पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी...चौंकाने वाला खुलासा

16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा है (Online Fraud with Handicraft Exporter). इस ठगी मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है. गिरफ्तारी उदयपुर से हुई है जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Theft In Jaipur: 2 चोर, 20 मिनट और लाखों के गहने कैश समेत पार!

जयपुर में महज 20 मिनट में घरवालों की गैर मौजूदगी में मंगलवार को दिनदहाड़े 2 चोरों ने लाखों का गहना और कैश साफ कर दिया (Theft In Jaipur). जो महिलाएं रोकने आईं उन्हें ये दोनों धक्का देकर फरार हो गए. हालांकि तीसरी आंख से नहीं बच पाए और दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

राजनीति में कोई रिवॉर्ड या पनिशमेंट नहीं होता: जयराम रमेश

भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में Last minute बदलाव को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. बुधवार को पहले दौर की यात्रा के खत्म होने के साथ रिवायतन पार्टी की ओर से मंदाना में प्रेस वार्ता की गई (Bharat jodo Yatra in Kota). कांग्रेस मीडिया प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राजस्थान की राजनीति पर किए गए प्रश्नों में से कुछ का जवाब दिया और कुछ को अपने अंदाज में टाल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.