ETV Bharat / state

TOP 10 @ 11 AM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 11:01 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

Bikaner illegal Bal Vahini: बालवाहिनी के खिलाफ चेकिंग अभियान, 21 पर लगा जुर्माना

स्कूली बच्चों के लिए संचालित बाल वाहिनी के खिलाफ चलाए गए कैम्पेन (Bikaner illegal Bal Vahini) के तहत मंगलवार को 21 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है. लगातार मिलती शिकायतों के बाद संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशों के बाद हरकत में आए परिवहन और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से आज अभियान की शुरुआत की.

Rajasthan student Union Election: छात्र संघ चुनाव में आरएलपी दिखाना चाहती है दम, बेनीवाल से मंजूरी का इंतजार

प्रदेश में तीन विधायक और एक सांसद वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अब छात्र संघ चुनाव में भी जोर आजमाइश करना चाहती है (RLP On Rajasthan student Union Election). पार्टी छोटे चुनाव में बड़ा दम दिखाने के लिए जिला स्तर पर फीडबैक ले रही है और उसके बाद ही यह तय होगा कि किन कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आरएलपी की युवा विंग अपने प्रत्याशी उतारेगी.

बजट घोषणा कार्यशाला : फिर उठी जवाबदेही और स्वास्थ्य अधिकार कानून की मांग, सिविल सोसायटी ने कहा- बजट अच्छा, पर लागू होगा तो मिलेगा लाभ

सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और सुझाओं को लेकर वित्त विभाग की ओर से सोमवार को जयपुर में आयोजित कार्यशाला में मंथन (Workshop on Budget announcement in Jaipur) हुआ. जिसमें एक बार फिर जवाबदेही और स्वास्थ्य के अधिकार को मांग उठी. इसके साथ ही राज्य स्तर पर भी शिक्षा नीति लाने के सुझाव आए.

Etv Bharat Impact: नागौर के जालिम आचार्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुरुकुल मैनेजर बोले- गुस्से में 'कुछ ज्यादा' हो गया

ईटीवी भारत ने 31 जुलाई 2022 को नागौर के जालिम आचार्य की पिटाई के दर्द को बयां करते बच्चे की खबर प्रकाशित की थी (Nagaur teacher beats Student). इसके बाद पुलिस ने आरोपी आचार्य को गिरफ्तार कर लिया है.

Nag panchami 2022: नाग पंचमी पर ऐसे करें काल सर्प दोष दूर, भूलकर भी न करें ये काम

नाग पंचमी (Nag panchami 2022) का त्योहार सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. नाग पंचमी के दिन महिलाएं नाग देवता की पूजा करती हैं. इस दिन सांपों को दूध अर्पित किया जाता है. सनातन धर्म में सर्पों को एक विशेष स्थान प्राप्त है. नाग पंचमी पर इन उपायों से कालसर्प दोष दूर होगा.

Sawan 2022 : न रेत लगी, न चूना...12वीं सदी का ऐसा मंदिर जो रातों-रात खड़ा हुआ

गुजराती मान्यता के अनुसार श्रावण के साथ ही मनसा महादेव व्रत की भी शुरुआत हो चुकी है. सावन में हम भगवान शिव के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो 12वीं सदी में बना है. मान्यता है कि यह मंदिर एक रात में बना है यानि पूरा तीन मंजिला मंदिर और शिवलिंग स्वयं-भू है. मंदिर की ऐतिहासिकता और बनावट के साथ ही लोगों की आस्था के कारण यह भगवान शिव की श्रद्धा का बड़ा केंद्र है. पेश है एक रिपोर्ट....

Allegation to Army Soldiers: सेना के जवानों पर चरवाहे की हत्या का आरोप, परिजनों ने किया शव रखकर प्रदर्शन...6 जवानों पर मुकदमा

पोकरण में सेना के जवानों पर चरवाहे को पीट-पीटकर जान से मार डालने का (Army soldiers accused of killing the shepherd) गंभीर आरोप लगाया गया है. मृतक के परिजनों ने जवानों पर चरवाहे की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने एसडीएम कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. शाम को 6 जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

आश्रम संचालिका साध्वी हेमलता और पुजारी तगाराम के खिलाफ महिला से दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

जालोर जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के जाणीपुरा आरवा गांव स्थित भगवान दत्तात्रेय के आश्रम में एक विवाहिता ने पुजारी तगाराम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आश्रम संचालिका साध्वी हेमलता पर भी महिला ने दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाने और फिर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Smuggler Attacks Pali Police: पाली के चुस्त तस्कर सुस्त पुलिस , नाकेबंदी पर रोका तो फायर कर हुए फरार

सोमवार रात को तस्करों की ढिठाई पाली के राठेलाव चौराहे पर देखने को मिली. पुलिस ने ड्रग तस्करों को टोका और रोका तो उन्होंने जवाब में गोलियां चलानी शुरू कर दी (Smuggler fires on Police in Pali). जवाबी कार्रवाई हुई लेकिन वो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

Nag Panchami 2022: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा...राहु-केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय

प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मानाने का विधान है. हमारे देवताओं के बीच नागों का हमेशा से अहम स्थान रहा है. भगवान विष्णु जी शेष नाग की शैय्या पर सोते हैं और भगवान शंकर अपने गले में नागों को यज्ञोपवीत के रूप में रखते हैं. यहां जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.