अलवर. जिले में गिरते भू जल स्तर के चलते पानी की समस्या बढ़ रही है. यहां शहरवासी घरों में पानी की एक एक बूंद के लिए तरसने लगे हैं. लोग अपने घर की जल आपूर्ति के लिए टैंकरों पर निर्भर होने लगे हैं. जलसंकट के चलते लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. अलवर के वार्ड नंबर 13 निवासियों ने पानी की समस्या से आक्रोशित होकर बाजार में जाम लगा दिया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ मटके फोड़कर पेयजल समस्या के समाधान की मांग की गई.
अधिकारियों से मिलता है झूठा आवश्वासन: वार्ड 13 की निवासी लता जैन ने बताया कि बीते कई दिनों से जलदाय विभाग के अधिकारियों को घरों में पानी नहीं आने की समस्या से अवगत कराया गया. इसके बाद भी अभी तक हमारी समस्या का निदान नहीं हुआ है. अधिकारियों से झूठा आश्वासन मिलता है कि कल पानी आ जाएगा, लेकिन पानी की एक बूंद देखने को नहीं मिल रही. वार्ड के लोग अब टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई को पूरा कर रहे हैं. लता ने कहा कि सामान्य वर्ग का आदमी 700 रुपए का टैंकर नहीं मंगा सकता. पानी की किल्लत के चलते उन्हें दोनों तरफ से मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि हमारे घरों में 3 महीने से पानी नहीं आ रहा है.
पढ़ें: अलवर में जलसंकट: पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
एक साल से समस्या: स्थानीय निवासी मीरा शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारियों को वार्ड 13 की समस्या से अवगत कराया गया है. हमारे यहां पिछले 1 साल से पानी की समस्या चल रही है, लेकिन बीते 3 महीने से नल से एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा है. मीरा शर्मा ने कहा कि अन्य मोहल्ले में पानी थोड़ी बहुत देर आता है, लेकिन हमारे वार्ड में पानी की इतनी किल्ल्त है कि लोग दूर दराज के क्षेत्र से जाकर भी पानी भरने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अब फोन उठाना बंद कर दिया है. कई बार तो उनके फोन बंद मिलते हैं. हमारी समस्या का निदान नहीं हो रहा. इसके चलते अब लोगों को सड़क पर जाम लगना पड़ रहा है, जिससे कि हमारी सुनवाई की जा सके.
बाजार में लगा जाम: बाजार के मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन के चलते जाम लग गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाइश करने की कोशिश की. हालांकि, महिलाओं ने पहले पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग पर जोर दिया. इसके चलते बाजार के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई. शहर के मुख्य बाजार में यह विरोध प्रदर्शन करीब 2 घंटे तक जारी रहा.