आश्रम संचालिका साध्वी हेमलता और पुजारी तगाराम के खिलाफ महिला से दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 11:12 PM IST

Rape in Bhagwan datRape in Bhagwan dattatreya Ashramtatreya Ashram

जालौर के भगवान दत्तात्रेय के आश्रम में संचालिका साध्वी हेमलता और पुजारी तगाराम के खिलाफ एक महिला से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है.

जालोर. जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के जाणीपुरा आरवा गांव स्थित भगवान दत्तात्रेय के आश्रम में एक विवाहिता ने पुजारी तगाराम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आश्रम संचालिका साध्वी हेमलता पर भी महिला ने दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाने और फिर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

सरवाना थाना प्रभारी किशनाराम बिश्नोई ने बताया कि डाक के जरिए एक परिवाद आया था. इसमें जोधपुर क्षेत्र में कार्यरत एएनएम ने आरोप लगाया कि उसके पति व ससुरालवाले भक्ति सेवा में बहुत विश्वास एवं आस्था रखते हैं. इसके चलते उसका पति उसे मानव सेवा विश्व गुरु दतात्रेय आश्रम में साध्वी हेमलता व उसके सहयोगी तगाराम के पास ले गया था. वहां साध्वी हेमलता ने उस पर कालपक्ष दोष बताते हुए जीवन में तकलीफों से सामना होना बताया औऱ भविष्य में तकलीफमय जीवन जीने की बात कहकर डरा दिया. तगाराम ने पति को उसका उपचार कराने के लिए बोला तो उसने उसे वहीं आश्रम में छोड़ दिया.

नवम्बर 2021 में संस्थान की ओर से एक संघ हरिद्वार गया था जिसमें उसे भी वह साथ लेकर गए. 18 नवंबर 2021 हरिद्वार को रात में तगाराम ने उसे कमरे में बुलाकर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. उस समय उसने खुद का बचाव कर लिया लेकिन उसे धमकी देकर डरा दिया गया. कुछ दिन बाद तगाराम और साध्वी हेमलता षंडयंत्रपूर्वक उसे संस्थान में बुलाकर 19 फरवरी 2022 को अंडर ग्राउंड कमरे में ले गई. वहां पर पहले से मौजूद तगाराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि साध्वी हेमलता ने इस गलत काम सहयोग करते हुए उसके साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाया. महिला का आरोप है कि अब उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है.

परिवाद दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर 164 के बयान दर्ज किए गए हैं. वहीं साध्वी हेमलता का कहना है कि उसे व उसके आश्रम को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उन्होंने बताया कि विवाहिता ने 19 फरवरी का घटनाक्रम बताया है जबकि उस दिन आश्रम में बड़ा कार्यक्रम था और वह महिला आश्रम में आई भी नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.