ETV Bharat / state

BJP Election Management : अरुण सिंह का इशारा, वसुंधरा राजे को बनाया जा सकता है चुनाव कैंपेन समिति का चेयरमैन

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 6:04 PM IST

BJP Rajasthan Election Committee, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव कैंपेन समिति का चेयरमैन बनाया जा सकता है. बीजेपी मुख्यालय पर गुरुवार को मीडिया से हुई बातचीत में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का बयान कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है.

BJP Politics in Rajasthan
वसुंधरा राजे अरुण सिंह

अरुण सिंह ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. हालांकि, इन दोनों ही कमेटियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में पूर्व सीएम राजे की भूमिका को लेकर राजनीतिक गलियारों में तेजी से सवाल उठ रहे हैं. इस बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के बयान ने कुछ संकेत ऐसे दिए हैं जो राजे के समर्थकों के लिए राहत भरे हो सकते हैं. अरुण सिंह ने कहा कि वसुंधरा राजे वरिष्ठ नेता हैं और वह चुनाव प्रचार करेंगी.

वसुंधरा की भूमिका पर सवाल : दरअसल, राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी में सीएम फेस को लेकर लगातार चर्चा जोरों पर है. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी सहित केंद्रीय नेताओं ने कई बार इस बात को स्पष्ट किया है कि राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा, लेकिन राजनीतिक गलियारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में वसुंधरा राजे की तीन दिन तक दिल्ली में बड़े नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद माना जा रहा था कि राजे को चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसी सरगर्मियों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संकल्प पत्र समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर सबको चौंका दिया. क्योंकि इन दोनों ही कमेटियों में वसुंधरा राजे को शामिल नहीं किया गया.

पढ़ें : प्रदेश भाजपा की चुनाव प्रबंधन और संकल्प समिति घोषित, केंद्रीय मंत्री मेघवाल संकल्प पत्र और नारायण पंचारिया चुनाव प्रबंधन के बने संयोजक, वसुंधरा राजे नदारद

चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन : बीजेपी के केंद्र नेतृत्व की ओर से बनाई गई दोनों कमेटियों में वसुंधरा राजे को शामिल नहीं करने पर राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि क्या अब राजस्थान में बीजेपी की सियासत से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सूर्य अस्त हो गया ? यही सवाल जब बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से किया कि क्या अब आगामी विधानसभा चुनाव में राजे की भूमिका रहेगी. इस पर उन्होंने ज्यादा कुछ तो खुलकर नहीं बोला, लेकिन यह जरूर कहा कि वह पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और चुनाव का प्रचार करेंगी.

  • माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 'प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति' एंव 'प्रदेश संकल्प पत्र समिति' की जयपुर मे प्रदेशाध्यक्ष @cpjoshiBJP जी ने घोषणा की। सभी को शुभकामनाएं।
    यह टीम प्रदेश मे प्रंचंड जीत सुनिश्चित करेगी । pic.twitter.com/s0XaHdESHJ

    — Arun Singh (@ArunSinghbjp) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब अरुण सिंह के इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं. एक धड़ा यह मानकर चल रहा है कि वसुंधरा राजे अब सिर्फ चुनाव प्रचार में ही दिखाई देंगी, जबकि वसुंधरा राजे के समर्थक इस बयान के मायने यह निकल रहे हैं कि आगामी दिनों में चुनाव कैंपेन समिति का भी गठन होना है और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. दरअसल, चुनाव प्रचार-प्रसार समिति का चेयरमैन चुनाव के लिए एक बड़ा चेहरा होता है और यह माना जाता है कि उसी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.